जन अभियान परिषद एवं बि एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्रों ने गांधी जयंती पर नशा मुक्ति की शपत ली
दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ/रानापुर। गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बि एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्रों ने गांधी जी के विचारों एवं किए गए कार्यों जैसे नशा मुक्ति आंदोलन चलाया। जिससे समाज में हो रही अत्याचारी एवं समाज को बिछड़ने का मूल कारण था। जिससे समाज दिन प्रतिदिन आर्थिक स्थिति से जूझने लगा था। उसको देखते हुए महात्मा गांधी जी ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। उसको देखते हुए जन अभियान परिषद एवं बि एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू के छात्रों ने समाज में फैल रही नशा खोरी से समाज को हो रहे नुकसान को देखते हुए विधार्थियो ने नशा नही करने का संकल्प लिया एवं रैली निकाल कर सभी ने शपथ ली। स्थान शासकीय महाविद्यालय रानापुर पर कार्यक्रम किया गया। जिसमे मेंटर राजू वसुनिया, मेंटर राजेंद्र सोनी, पिंकी अम्लियार, मेंटर्स रूनवाल मैडम एवं नवांकुर समिति सारस्वाट से नरेंद्र सिंह वसुनिया, नवांकुर समिति वागलावाट से भावला सिंगाड, नाहरसिंह मचार, दिनेश मचार एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।