….जब युवक को जंजीर और रस्सियों से जकड़कर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, हाथ-पैर को जंजीरों से बांधकर 5 ताले भी लगा रखे थे, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, देखें VIDEO
मकड़ाई समाचार बैतूल। बैतूल जिला अस्पताल में उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब युवक को जंजीर और रस्सियों से जकड़कर परिजन लेकर पहुंचे। युवक को जंजीर और रस्सियों से बांधा गया था। वहीं जंजीरों में 5 लाते भी लगे थे। युवक को जंजीर से जकड़ा हुआ होने के कार उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। हैरत की बात है कि ये कोई मरीज नहीं था। युवक परिवार और गाँव के लोगों से मारपीट करता है। लिहाजा परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे।
दरअसल वीडियो में जंजीरों में जकड़ा हुआ दिख रहा युवक बैतूल के साईंखेड़ा थानाक्षेत्र का रहने वाला है। उसने पूरे गाँव मे आतंक मचा रखा है। परिवार के लोगों से लेकर गाँव के किसी भी व्यक्ति से अभद्रता और मारपीट करना उसका रोजमर्रा का काम है।
तीन दिन पहले युवक के परिजनों ने साईंखेड़ा थाने में उसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वो किसी पर भी हमलावर हो रहा है। इससे बड़ी घटना होने की आशंका बन गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस के एक सिपाही ने युवक के घर जाकर उसे रस्सियों से बांध दिया और परिजनों से उसे अस्पताल ले जाने को कहा। हालांकि परिजनों ने एक कदम आगे जाकर युवक को जंजीरों में जकड़कर ताले लगा दिए। पिछले तीन दिन तक उसे इसी तरह रखा। तीसरे दिन वो युवक को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मनोचिकित्सक नहीं होने की वजह से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।