आंगनवाड़ी व स्कूल के बच्चो को होती है परेशानी, सरपंच-सचिव प्रशासन को कोई परवाह नही
योगेश चौहान मकड़ाई समाचार अंधारवड। झाबुआ जिले के रानापुर तहसील के ग्राम देवफलिया के डुंगरा फलिया में कई सालो से ग्रामीण जन परेशानी झेल रहे हैं। इस गॉव में एक नाला तूफानी बारिश में काफी तेज बहता है। और इस नाले से स्कूल के बच्चे व आंगनवाड़ी के बच्चो को पार करके जाना पड़ता है। एक तरफ नाला हे तो दूसरी ओर आंगन वाड़ी व स्कूल है।
रोजाना बारिश के मौसम में नाले को पार करके स्कूल आंगन वाड़ी के बच्चो को जाना उनकी मजबूरी है। बारिश में गॉव के लोगो को परेशानी होती है। इसको लेकर कई बार ग्रामीण जन द्वारा ग्राम सभा में नाले की समस्या को कहा गया। प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन कोई फायदा नही, सालो से चली आ रही समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिम्मेदारों की अनदेखी से ग्रामीण आखिर कब तक इस परेशानी से जूझना पड़ेगा।
आजादी के बाद भी आज तक गावों में विकास नहीं, कोई सुविधा नही, ना ही सरपंच ना ही सचिव किसी का कोई ध्यान नहीं। ग्रामवासियों द्वारा कई बार सरपंच-सचिव प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलता है इसके अलावा कूछ नही। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस नाले पर रपटा या पुलिया बनाई जाए।