ब्रेकिंग
थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए

 जिले के 50 आयुर्वेदिक चिकित्सकों का हुआ सम्मान

मकड़ाई समाचार नर्मदापुरम। राजस्थान औषधालय मुम्बई का आयुर्वेदिक डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न। आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मान से मिलेगी नई ऊर्जा – डॉ. आर.के.जैन। राजस्थान औषधालय ने भारत के लाखों लोगों को शराब से दिलाई मुक्ति – डॉ. हबीब खान। राजस्थान औषधालय (आरएपीएल गु्रप) मुम्बई द्वारा पूरे भारत भर में चलाये जा रहे डॉक्टर्स सम्मान समारोह के तहत जिला मुख्यालय के कौरी घाट के पास स्थित निजी होटल में देर रात डॉक्टर्स सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमे नर्मदापुरम जिले के 50 आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। डॉक्टर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. आर.के.जैन ने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लाखों कोविड -19 के मरीजों की जिंदगी बचाई, कोरोना योद्धा आयुर्वेद के चिकित्सक हैं, अगर भारत में आयुर्वेदिक औषधियोें तथा प्रणाली का प्रयोग नहीं किया जाता तो कोरोना को नियंत्रित करना मुश्किल साबित होता। उन्होंने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना से जंग जितवाने में मुख्य निभाई साथ ही उस समय हर घर में आयुर्वेदिक प्रणाली का उपयोग किया गया। उसी को देखते हुए आरएपीएल गु्रप मुम्बई ने पूरे भारत भर के आयुर्वेदिक चिकित्सकों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित करने का निर्णय लेकर चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है।

समारोह के बतौर अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. गौरव वीरान ने कहा कि राजस्थान औषधालय मुम्बई द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों का सम्मान कर नई ऊर्जा दी हैं, आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा जिस तरह से जिले में कोरोना काल के दौरान सेवा की गई, उसी का परिणाम हैं, कि राजस्थान औषधालय ने उन्हें सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के दौरान चिकित्सकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर मानवीय सेवा कर साबित किया कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है। उसी को देखते हुए आरएपीएल गु्रप ने जिले के डॉक्टर्स का सम्मान कर मनोबल बढ़ाने का काम किया है।

- Install Android App -

डॉक्टर्स सम्मान समारोह में आयुर्वेदाचार्य डॉ. स्वप्न ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के दौरान निस्वार्थ भाव से आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने कोरोना के मरीजों की जान बचाई। जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान औषधालय आयुर्वेद के क्षेत्रा में किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने आरएपीएल गु्रप के चैयरमेन रहे डॉ. सलाऊदीन चोपदार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने भारत में नशा मुक्त अभियान की शुरूआत कर देश के लाखों लोगों को नशा मुक्ति की दवा देकर नया जीवनदान दिया।

इस दौरान डॉक्टर्स सम्मान समारोह में आरएपीएल के पदाधिकारी मुकेश पटनी ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियां कोरोना काल के दौरान कारगर साबित हो रही थी, उस समय आयुर्वेद के डॉक्टर्स के उपर भी बड़ी जिम्मेवारियां आई, जिसका जिले के चिकित्सकों ने सामना किया। उसी मेहनत को समझते हुए राजस्थान औषधालय ने सम्मानित कर आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को नई दिशा देने का काम किया है। डॉक्टर्स सम्मान समारोह की शुरूआत धन्वतंरि पूजा से की गई, जिसमें अतिथियों ने धन्वतंरि की प्रतिमा पर दीप प्रजवल्लित किया। डॉक्टर्स सम्मान समारोह में अतिथियों एवं जिले के सभी डॉक्टर्स को राजस्थान औषधालय मुम्बई (आरएपीएल गु्रप) परिवार की ओर से माला, शॉल, साफा प्रतिक चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में आरएपीएल गु्रप के चैयरमेन रहे डॉ. एस. डी. चोपदार को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान डॉक्टर्स सम्मान समारोह में कार्यक्रम प्रभारी आसिफ अख्तर, डॉ. योगेश वर्मा, डॉ. एच.के.बैन, डॉ. कानोजियां, डॉ. जोईब अली, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. राजेश थापक, दिपक नारवरियां, मेराज आलम, अंकित कुमार सहित जिले भर के आयुर्वेदिक चिकित्सक उपस्थित थे।