ब्रेकिंग
भोपाल: शौर्य चक्र"से सम्मानित वीर सपूत के परिजनों को "मुख्यमंत्री यादव ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान र... टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर...

झाबुआ : निर्धारित मापदंड में डीजे बजाने दहेज प्रथा रोकथाम के लिए राणापुर थाना परिसर में बैठक का हुआ आयोजन

दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार✍️✍️ * झाबुआ / राणापुर : मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार जिला झाबुआ पुलिस अध्यक्ष श्री अगम जैन के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दहेज के पैसो के लेनदेन के चलन को बंद करने एवं हाईस्कुल एवं हाई सेकेण्डरी स्कुल की बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर रखते हुवे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्धारित समय एवं अधिक आवाज में बजाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी द्वारा थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में लगभग 40-45 लोग शामिल हुए बैठक में आगामी हाईस्कुल एवं हाई सेकेन्डरी स्कुल की परीक्षाओ को दृष्टिगत रखते हुवे बिना परमिशन के डी.जे. नही चलाने व शासन के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई ।

इसी क्रम में आयोजित मिटींग में कई गावों के प्रमुख तडवी, सरपंचो एवं वरिष्टगणों को भी शामिल किया गया, जिनको दहेज दापे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये, झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है, यहाँ आदिवासी समाज में शादी समारोह पर दहेज दापे का बहुत ही जोर जबरजस्ती का प्रचलन है जिसमें वधु पक्ष द्वारा वर पक्ष से दहेज दापे के रुप में 04-05 लाख रुपये अनावश्यक रुप से लिये जाते है रुपये पैसे नही देने पर वधु को वापस अपने घर बुला लिया जाता है या वर वधु दोनो गुजरात मजदुरी करने चले जाते है और किश्तो में रुपये पैसे वधु पक्षो को दिये जाते है। जन जागरुकता की कमी के कारण दहेज दापे में सुधार नही हो पा रहा है ।

- Install Android App -

इस कुप्रथा को बंद करने हेतु आदिवासी समाज में कुछ सुधार हेतु अपने परिवार के खिलाफ रिपोर्ट करने के मामले सामने आये है, गावों के तडवी सरपंचो एवं वरिष्टगणों को समझाईस दी गई यदि इस प्रकार के मामले भविष्य में फिर संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

________________________________

यह भी पढ़े –