ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

टमाटर का सेवन करें इम्युनिटी पावर स्ट्रांग करने के लिए

इस समय कोरोना वायरस ने सभी के दिलों में एक डर पैदा किया हुआ है और इसी डर के कारण लोग घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में इस समय लोगों को इम्युनिटी पावर स्ट्रांग करने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए लोग सोच रहे हैं कि क्या खाये कि इम्युनिटी पावर स्ट्रांग हो जाए. तो हम आपको बता दें कि आप टमाटर खाए. जी दरअसल टमाटर अमृत की तरह काम कर रहा है और लगातार टमाटर का सेवन करने से बहुत सारे फायदे दिखाई दे रहे हैं, जिससे कोरोना का खात्मा किया जा सकता है.

- Install Android App -

आप सभी को बता दें कि टमाटर में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, यह शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और गंदे किटाणुओं को शरीर में बढ़ने से रोकता है, साथ में पाचन शक्ति मजबूत हो जाती है. इसी के साथ अगर आप दिन में दो बार भी टमाटर का जूस पीते हैं तो आपका वजन तक कम हो जाता है. जी दरअसल टमाटर में पानी और फाइबर होता है, जो की वजन कम करने में काफी ज्यादा मदद करता है. इसी के साथ टमाटर में विटामिन K और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है, अगर किसी की हड्डियों में दर्द रहता है, तो उसे रोज दो गिलास टमाटर का जूस पीना चाहिए.

आप सभी को बता दें कि केवल इतना ही नहीं बल्कि टमाटर में विटामिन ए की भरपूर मात्रा होती है और इससे हमारी आंखें बहुत ज्यादा तेज हो जाती हैं, अगर किसी की आंखों में दर्द रहता है, तो उसे रोज टमाटर का जूस पीना चाहिए और सब्जियों में भी टमाटर खाना चाहिए. जी हाँ और तो और टमाटर स्किन के लिए भी काफी ज्यादा कारगर साबित होता है और डायबिटीज के पेशेंट के लिए, सबसे बेहतर उपाय है. टमाटर खाने से आँखों की रौशनी बढ़ जाती है.