राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही बालिका को टाफी का लालच देकर युवक ने अश्लील हरकत की।
पुलिस ने आरोपित युवक को छेड़छाड़, पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
मकड़ाई समाचार भोपाल|कमलानगर थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में परिवार के साथ रहने वाली सात वर्षीय बालिका पहली कक्षा में पढ़ती है। वह मोहल्ले में कोचिंग में पढ़ने जाती है। शनिवार शाम को लगभग पांच बजे वह अपनी पांच साल की छोटी बहन के साथ पैदल कोचिंग जा रही थी। रास्ते में दुकान पर रुककर वह चाकलेट खरीदने लगी। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाला रवि काकोडिया दुकान पर पहुंचा। उसने चाकलेट खरीदकर एक-एक चाकलेट बालिकाओं को दी और एक चाकलेट बालिका के बैग में रख दी। इसके साथ ही उसने बालिका के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसे गोद में भी उठा लिया। इतना ही नहीं, वह बालिकाओं के साथ कोचिंग क्लास तक पहुंचा।
कोचिंग में शिक्षक से बोला कि मैं इसका अंकल हूं। अब इन्हें लेने-छोड़ने आया करूंगा। युवक के हाव-भाव देखकर शिक्षक को शंका हुई। उसने युवक के वहां से जाने के बाद घटना के बारे में फोन पर बालिका की मां को बताया। मां, कोचिंग क्लास पहुंची। उसने बेटी से पूछा तो उसने युवक द्वारा चाकलेट देने के बहाने से गलत ढंग से छूने की जानकारी दी। इसके बाद महिला ने बेटी के साथ थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की। पुलिस ने रवि काकोडिया को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपित युवक पहले भी बालिकाओं के साथ गलत हरकत कर चुका है।