टिमरनी : अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को देय कहावत हुई चरितार्थ : एक प्रभावशील परिवार को फायदा पहुचाने नगर परिषद बना रही 75 लाख की सड़क
जनता की अनदेखी कर विधायक ने किया सड़क निर्माण का भूमि पूजन
मकड़ाई समाचार टिमरनी। नगर परिषद टिमरनी द्वारा शहर की मूल-भूत समस्याओ को नजर अंदाज करते हुए एक प्रभावशील परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्येश्य से 75 लाख की सड़क नगर परिषद बनाने जा रही हैं ताकि उक्त परिवार द्वारा सड़क क्षेत्र में काटी जा रही आवासीय कालानी के प्लाट उचें दामो पर बिक सके। नगर परिषद टिमरनी द्वारा अधोसंरचना विकास से बनाई जाने वाली सड़क का विधायक संजय शाह ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपनो को खुश करने के लिए 7 अगस्त को तावड़तोड़ भूमि पूजन भी कर दिया। नगर परिषद टिमरनी पर एवं विधायक संजय शाह पर नगर की जनता की मूलभूत आवश्यकताआंे की अनदेखी कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप कांग्रेस प्रवक्ता एवं नगर परिषद टिमरनी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने लगाया है।
आरोप लगाते हुए पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने बताया कि प्रशासन एवं सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि किस तरह से जनता के साथ विश्वासधात करते हुए मनमाने तरीके से अपनो को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इसकी मिसाल टिमरनी में देखी जा सकती है। श्री जायसवाल ने उक्त प्रस्तावित निर्माण कार्य की शिकायत प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन आयुक्त नगरीय प्रशासन, आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग, कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी तथा प्रशासक नगर परिषद टिमरनी को पत्र लिखकर संम्पूूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषीयो के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है तथा नगर की जनता के साथ हो रहे अन्याय को लेकर आन्दोलन की चेतावनी दी हैं।
श्री जायसवाल ने बताया कि नगर परिषद टिमरनी को अधोसंरचना विकास योजना के तृतीय चरण के अर्न्तगत शासन से अनुदान के रूप में 67 लाख रूपये की राशि प्राप्त होना है। जिसके तहत शहर के वार्डो में नागरिको को सड़क, नाली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना होता हैं। परन्तु नगर परिषद जनहित की अनदेखी करते हुए राजनैतिक दवाब के कारण वार्ड नं. 7 के नाम से सरस्वती शिशु मंदिर से भुस्कुटे पेटोल पम्प तक नहर के किनारे डब्ल्यूबीएम एवं सीमेंट कांक्रीट रोडउक्त राशि से बनवाने जा रही हैं। जिससे नगर की जनता को कोई लाभ न मिलते हुए बल्कि उक्त प्रस्तावित सड़क के दोनों ओर आरएसएस से जुडे लोगो की जमीन हैं जो की वहा पर आवासीय कालोनी बना रहे है। उनके आवासीय प्लाट उचें दामो पर बिक सके इसलिए नगर परिषद टिमरनी नहर किनारे सड़क बना रही हैं। ताकि निजी हितो को आर्थिक लाभ मिल सके।
श्री जायसवाल ने आरोप लगाया कि जिस प्रस्तावित भूमि पर नगर परिषद सड़क निर्माण करने जा रही हैं। उक्त भूमि नगर परिषद के स्वामित्व की नहीं है। जबकि तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रस्तावित भूमि का स्वामित्व होना जरूरी हैं। उसी तरह नगर के अन्य क्षेत्र में भी नगर परिषद टिमरनी प्रभावशील भूमि स्वामीयो को आर्थिक लाभ पहुचाने के उद्वेश्य से लाखो रूपया खर्च कर सड़क बनवा रही है। जबकि नगर के कई वार्डो में सड़क, नाली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाये उपलब्ध नहीं है, जिसकी मांग लगातार की जा रही हैं। नगर परिषद टिमरनी जनहित की अनदेखी कर व्यक्तिगत हित साधने में लगी हुई है। नगर के वार्ड नं. 1 सरदार कालोनी के सैकड़ो परिवार के नागरिक वर्षो से शासन से एवं जनप्रतिनिधियंों से रास्ते की मांग कर रहे है, परन्तु उनकी कोई सुनने वाला नहीं हैं। नगर परिषद टिमरनी उक्त कालोनी के रास्ते हेतु भूमि आबंटन की जाना हैं जिसे लेकर नगर परिषद आर्थिक अभाव का रोना रो रही हैं।
श्री जायसवाल ने आरोप लगाया कि विधायक संजय शाह अपने जन्म दिवस के एक दिन पूर्व गरीबो को 10 किलो राशन देकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। वही उसी दिन अपने चहेतो को आर्थिक लाभ पहुचाने के उद्वेश्य से शहर के अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य जैसे बस स्टेण्ड, खेल मैदान एवं पेयजल जैसी महत्वपूर्ण समस्याओ को नगर अंदाज कर नीजि हित में जनता के लाखो रूपयो की राशि से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। श्री जायसवाल ने प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारियो से शीध्र निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की हैं तथा जांच कर दोषियो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की भी मांग की हैं।