टिमरनी : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी अनुभाग टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल टिमरनी के आदेशानुसार अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत दिनांक 03/04/24 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर सिवनी मालवा से आने की सूचना मिलने पर 02 व्यक्तियों को रोका चेक करने पर राहुल सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 20 साल निवासी लाइन पार टिमरनी के कब्जे से कमर में दाहिनी तरफ खुसा हुआ ।
लोडेड 12 बोर का कट्टा वा एक जिंदा कारतूस बरामद किया आरोपियों का कृत्य 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर समस्त विधिक कार्यवाही सम्पन्य कर थाना लाया प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कट्टे व मय मोटरसाइकिल के सहित कीमती 70000 रुपए आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
विशेष भूमिका इनकी रही।
निरीक्षक सुशील पटेल, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि हेरंब पांडे ,प्रआर.राजेश गुर्जर,योगेश पटेल,निलेश तिवारी,शांतिलाल कुमरे, मनोज नागले ,आरक्षक महेंद्र,साइबर सेल आरक्षक कमलेश परिहार की रही ।
______________
यह भी पढ़े –
- बड़ी खबर म.प्र. : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ जमानती वारंट, जाने क्या है मामला
- कितनी संपत्ति है राहुल गांधी की, जानिए पिछले 15 साल में कितनी बढ़ी
- सोने की कीमत: एक नजर चार्ट्स और ट्रेंड्स पर | Gold Rate To Day On 03 April 2024
- Big News: ताइवान में 25 साल का सबसे शक्तिशाली भूकंप, दहल गया ताइवान देखे विडियो
- MP News: शैक्षणिक सामग्री खरीदने हेतु बाध्य करने वाले स्कूलों पर हुई कार्रवाई