ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

टिमरनी : आचार संहिता में युवक के पास मिला 12 बोर का लोडेड कट्टा व जिंदा कारतुस

टिमरनी : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी अनुभाग टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल टिमरनी के आदेशानुसार अवैध हथियार की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत दिनांक 03/04/24 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर सिवनी मालवा से आने की सूचना मिलने पर 02 व्यक्तियों को रोका चेक करने पर राहुल सोनी पिता सुरेश सोनी उम्र 20 साल निवासी लाइन पार टिमरनी के कब्जे से कमर में दाहिनी तरफ खुसा हुआ ।

लोडेड 12 बोर का कट्टा वा एक जिंदा कारतूस बरामद किया आरोपियों का कृत्य 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से मौके पर समस्त विधिक कार्यवाही सम्पन्य कर थाना लाया प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कट्टे व मय मोटरसाइकिल के सहित कीमती 70000 रुपए आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

विशेष भूमिका इनकी रही।

- Install Android App -

निरीक्षक सुशील पटेल, सउनि राजेश रघुवंशी, सउनि हेरंब पांडे ,प्रआर.राजेश गुर्जर,योगेश पटेल,निलेश तिवारी,शांतिलाल कुमरे, मनोज नागले ,आरक्षक महेंद्र,साइबर सेल आरक्षक कमलेश परिहार की रही ।

______________

यह भी पढ़े –