ब्रेकिंग
हरदा: नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म , बेहोशी की हालत में छोड़कर भागा आरोपी युवक, खेत में बने मकान की ... चंदा कोचर दोषी करार: वीडियोकॉन को लोन के बदले 64 करोड़ की रिश्वत का खुलासा गड्डे नहीं जेब भर रहे अधिकारी, कांग्रेस नेताओं ने सड़क के गड्ढों में बैठकर गाएं भजन अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं': ट्रंप सेंसेक्स, निफ्टी में शुरूआती कारोबार में तेजी भारतीय टीम ओल्ड ट्रेफर्ड में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी के इरादे से उतरेगी संसद भवन में राहुल-अखिलेश ने उठाया वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा अमेरिका ने भारत को सौंपे खतरनाक अपाचे हेलीकॉप्टर धनखड़ के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति से मिले उपसभापति हरिवंश Aaj Ka Rashifal: आज दिनांक 23 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आप के भाग्य के सितारे

टिमरनी- उत्सव की तरह मनाया अन्न उत्सव 

मकड़ाई समाचार टिमरनी।
शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न योजना अंतर्गत टिमरनी नगर सहित विकासखण्ड की 73 ग्राम पंचायतों में उत्सव की तरह अन्न उत्सव मनाया गया। स्थानीय रेन बसेरा में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा योजना आरम्भ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया जिसमें विधायक संजय शाह सहित एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ व बीजेपी नेता,जनप्रतिनिधि हितग्राही रहे मौजूद।नगर के वार्ड 12 में मुख्य अतिथि सालिगराम चंदेल,डॉ राजेन्द्र शर्मा,कांता चंदेल व सन्दीप अग्रवाल ने हितग्राहियों का सम्मान कर अन्न उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत राशन वितरित कर शासन की जनहित योजनाओ की जानकारी दी।
जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत एवं उचित मूल्य दुकान द्वारा साज सज्जा की गई। स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाई गई । मुख्य अतिथियो, जनप्रतिनिधि द्वारा हितग्राही एव ग्रामीणों के साथ योजना की जानकारी देकर उत्सव मनाया गया।
इधर ग्राम पंचायत कुही में भी अन्न उत्सव प्रभात फेरी निकालकर एवं उपस्थित मुख्य के उद्बोधन के बाद राशन वितरण हेतु हितग्राहियों सहित ग्राम वासी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का का लाइव कार्यक्रम दिखा कर राशन वितरण किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य अंतर सिंह सोलंकी, सत्यनारायण राजपूत सरपंच सुकल सिंह बेलदार सचिव द्वारका प्रसाद वर्मा उचित मूल्य दुकान सेल्समैन संतोष बिल्लोरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

- Install Android App -

प्रति हितग्राही को मिला 10-10 किलो राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना के तहत हितग्राही परिवार के प्रति व्यक्ति को 5-5 किलो निःशुल्क राशन दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना में 1 रुपये किलो की दर से पांच-पांच किलो राशन दिया गया योजना के तहत फ्री राशन मिलने की अवधि को 5 महीने तक बढ़ा दिया गया है. पहले योजना के तहत जून 2021 तक गरीब परिवारों को फ्री राशन मिलना था. जो अब नवंबर तक दिया जाएगा।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट