ब्रेकिंग
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ‘विक्रमोत्सव’ कार्यक्रम के तहत ब्रह्म ध्वज स्थापित किया उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने हरदा में कैथ लैब का किया शुभारंभ हंडिया:श्री रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न!  हरदा: RTO कार्यालय शराबियों का बना अड्डा, शराबी बाहर के नहीं अंदर के ही कर्मचारी वीडियो फोटो आया साम... हंडिया : हंडिया जे ई की शिकायत पर एक किसान के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा मामले में FIR हुई दर्ज! किसा... हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोज... आज नवरात्रि पर जाने क्या है सोने का भाव नवरात्रि के अवसर लोग खरीदते है सोना म्यांमार में भूकंप से हजार से ज्यादा की लोगो की मौत,  शुक्रवार के बाद शनिवार को भी भूकंप के झटके लग... हनीट्रैप का मामला : युवती ने इंस्टाग्राम पर गुड़ व्यापारी से दोस्ती कर ठगे 10 लाख, मुन्नी माधुरी गिरफ... हरदा: नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने अजनाल नदी तट पर श्रमदान कर "जल गंगा संवर्धन अभियान" का शुभार...

टिमरनी तहसीलदार और बाबू द्वारा 1 लाख रिश्वत मांगने की शिकायत, बातचीत का वीडियो दिया साक्ष्य में ! अधिकारी को की गई कॉल रिसीव न हुई !

हरदा । टिमरनी नायब तहसीलदार और बाबू द्वारा नामांतरण के एवज में 1 लाख रु मांगने न देने पर केस खारिज करने की शिकायत कलेक्टर को की गई है।

इधर, इस शिकायत के सम्बंध में जब नायब तहसीलदार से उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया क्या गया तो कॉल रिसीव न हुई।
देखना यह है कि आवेदक की शिकायत, वीडियो साक्ष्य पर ज़िला प्रशासन क्या कदम उठाता है

◆ क्या है शिकायत पत्र –

प्रति,

श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय जी,

जिला हरदा, मध्य प्रदेश।

विषय,,, टिमरनी नायब तहसीलदार रेखा गुजरे व उनके (बाबू) रितेश वर्मा द्वारा मेरी जमीन बंटवारा नामांतरण को लेकर 1 लाख रुपए रिश्वत मांगी गयी। रा. प्र. क्र.0039/अ- 27/2023-24 (मौजा रुंदलाय) चल रही मेरी इस प्रकरण की फाइल को निरस्त खारिज किया गया ।

- Install Android App -

महोदय जी, उपरोक्त विषय में उल्लेख है कि मैं सुमेर सिंह पिता जगन्नाथ सिंह राजपूत उम 75 वर्ष, ग्राम करताना, पोस्ट नौसर, तहसील टिमरनी जिला हरदा का निवासी हु। वही मेरे उम अधिक होने के चलते अब मेरा स्वास्थ्य ठीक नही रहता है। जिससे बैंकों में पैसों के लेने देंन व हस्ताक्षर जैसे कार्य नहीं हो पाते हैं। महोदय जी में वृद्ध हो चुका हु। समस्याओं के चलते में मेरी पैतृक जमीन पुत्र भगवान सिंह के नाम पर 12.50 एकड़ जमीन कर रहा था। मैं स्वयं ओर मेरी पुत्री गिरिजा वाई (पिता (पुत्री) दोनों ने अपनी अपनी सहमति से शपथ पत्र लिख दिया था। टिमरनी नायब तहसीलदार के यहां आकर बयान भी दे चुके थे कि हमारे हिस्से की जो भी जमीन है हम नहीं लेना चाहते हैं । इसके बावजूद भी नायब तहसीलदार ने 50-50 डेसिमल करने का बोला जो हमने 50 डिसमिल सुमेर सिंह के नाम पर और 50 डिसमिल गिरिजा बाई के नाम पर आवेदन बनवा कर दे चुके थे। लेकिन तहसीलदार रेखा गुजरे एवं रितेश वर्मा बाबू ने मनमानी के चलते कार्य नहीं किया। लगभग मेरा प्रकरण करीब 5-6 महीने से चल रहा था । नायब तहसीलदार और रितेश वर्मा (बाबू ) दोनों के कहे अनुसार सभी डॉक्यूमेंट जमा कर चुके थे ।जब मेरा पुत्र भगवान सिंह लास्ट पेसी पर गया जब बाबू ने बोला मैडम की कुछ से सेवा कर दो अब आखरी आदेश ही निकलना है । लास्ट समय बाहर आकर मेरे पुत्र भगवान सिंह से बोला 1 लाख रुपए लेने की मैडम बोल रही है। मेरे द्वारा 1 लाख रुपये नहीं दिए जाने पर मेरे चल रहे प्रकरण को खारिज कर दिया गया। पैसे की लेनदेन की बात बाबू ने मेरे पुत्र भगवान सिंह से कही 1 लाख लेने की मांग की गई जिसका वीडियो साक्षी में हमारे पास मौजूद है।

अतः महोदय जी से निवेदन है कि इससे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई कर उनके पद से बर्खास्त करने की कृपा करें। महोदय जी आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।

दिनांक

13/12/23

धन्यवाद

t सुमेर सिंह राजपूत भगवन सिंह राजपूत मोब. 9754135361

क्या कहना है अधिकारी का –

इस शिकायत के संबंध में जब नायब तहसीलदार रेखा गुजरे के मोबाइल नंबर पर काल करके संपर्क किया गया। लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।