टिमरनी: पति पत्नी के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। विवाद कि भी वजह जानोगे तो हंसी आयेगी। एक पत्नी को अपने पति से दूध मांगना महंगा पड़ गया। गुस्साए पति ने दूध तो नही दिया लेकिन डंडे से पिटाई कर हाथ पैर सुजा डाले। पूरा मामला टिमरनी थाने के ग्राम छिपानेर का है। पुलिस ने भी फरियादी महिला कि शिकायत पर आरोपी पति संतोष सोलंकी उम्र 40 के खिलाफ 294,323,506 भादवि के तहत केस दर्ज कर विवेचना में जुट गई।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि।
पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में फरियादिया दुर्गा बाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो ग्राम चिचोट कुटी रोड छिपानेर रहती है। घरेलू काम करती हूँ। मेरी यह दूसरी शादी है। मैं अपनी लडकी के साथ अलग कमरे में रहती हूँ। मेरे पति 04 माह से अपनी पहली पत्नी के बच्चों के साथ अलग कमरे में रहते है। दिनांक 29/03/2024 को सुबह 07/00 बजे मैने अपने पति से दुध मांगा तो बोला तुझे दुध नहीं दूंगा। मैने बोला मैं तुम्हारी पत्नि हूँ, मुझे दुध क्यू नही दोगे। इसी बात पर मेरे पति ने मुझे मादर,,, बहन,,,, की गंदी गंदी गालिया दिया तो मैं घर के सामने रोड पर आ गई, तो रोड पर आकर मेरे पति ने मुझे लकडी से मारपीट किया जिससे मुझे बांए हाथ की भुजा पर, बांई आंख के पास व दोनो पांव की पिडली मे मारा। फिर मै छुटकर भागी तो मेरा पति बोला अब दुध मांगेगी तो जान से खत्म कर दूंगा । डर के कारण में रिपोर्ट करने नहीं आई । आज रिपोर्ट करने आई हूँ। रिपोर्ट करती हूँ। कार्यवाही की जावे ।