ब्रेकिंग
चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्रीमद भागवत : डां कौशलेंद्र महाराज  वाराणसी में समाजवादी नेता हरीश मिश्रा पर चाकू से हमला:बोले- करणी सेना पर दिए बयान का लेने आए थे बदला... हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत ! 

टिमरनी सीएमओ करवा रहे नगर की सड़कों पर अतिक्रमण

मकड़ाई समाचार
टिमरनी. नगर पंचायत सीएमओ द्वारा नगर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा आए दिन दुकानदार और अवैध निर्माण कारियो द्वारा नगर की स्टेशन बस्ती मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग धर्म के नाम का सहारा लेकर अपनी रोटी सेकते हुए नगर परिषद सीएमओ से मिलीभगत कर अतिक्रमण करने में लगे हैं और वही पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन नगर पंचायत परिषद के भ्रष्ट सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जबकि नगर दुकान व्यापारी गोलू रात्रे द्वारा लिखित शिकायत कई बार जनसुनवाई केंद्र और एसडीएम तहसीलदार सहित 181 सीएम हेल्पलाइन तक की गई इसके बावजूद भी सीएमओ राहुल शर्मा उन शिकायतों को निराधार बताते हुए अपनी भ्रष्टाचारी का सबूत स्वयं दे रहे हैं ।

यह है मामला ।

- Install Android App -

नगर के स्टेशन बस्ती मुख्य मार्ग पर राधास्वामी स्कूल के पास कुछ लोगों द्वारा सीएमओ से सांठगांठ कर अवैध अतिक्रमण कर अपनी दुकानें संचालित करते हुए अपना कब्जा जमा रखा है और कुछ लोग देवी पंडाल और आस्था के नाम का सहारा लेकर अवैध कब्जा कर रहे हैं जबकि उक्त मार्ग पर पहले से की अत्यधिक कब्जा और अतिक्रमण होने के कारण नगर की सड़कें सकड़ी हो गई है और लोगों को अपने वाहन पार्किंग करने में भी परेशानी हो रही है वही नगर परिषद सीएमओ द्वारा अपनी मनमर्जी और पद का दुरुपयोग करते हुए आगे रहकर पक्का अतिक्रमण करवाने में लगे हुए हैं आखिर सीएमओ को ऐसा क्या लालच है जो आगे रहकर स्वयं अतिक्रमण कराते हुए अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रामक जानकारी दे रहे हैं।

क्या कहते हैं जवाबदार ।
नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण को लेकर जब एसडीएम रीता डेहरिया से इस संबंध में चर्चा की गई तो वह बार-बार सीएमओ से स्पष्टीकरण और प्रतिवेदन एवं जांच के नाम का सहारा लेकर मामले को रफा-दफा करती नजर आई तो वही सीएमओ राहुल शर्मा कहते हैं कि वहां पर कोई अतिक्रमण नहीं है जबकि पूरा शहर जानता है कि खुलेआम अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है और दोनों ही अधिकारियों को मौके पर आकर अवगत कराने को भी कहा गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपनी कार्रवाई मुकरते नजर आ रहे हैं।