मकडाई समाचार पश्चिम बंगाल। अब प्रदेश में एक से बढकर एक अपराध की घटनाएं होती जा रही है। 24 परगना जिले में रविवार को एक निर्माधीन इमारत में हुए बम विस्फोट में वहां काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए। यह टीएमसी नेता निर्माणाधीन मकान है पुलिस की जांच करने पर इसी भवन में से 3 बम और मिले है। जिन्हे पुलिस निष्क्रिय कर दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय लोग भवन निर्माण का कार्य कर थे जिसमें कारीगर और मजदूर लगे थे।सीढी के नीचे से अचानक हुए इस ब्लास्ट में अन्य लोग भी घायल हुए उन्हे मामूली चोटे आई। देवगंगा थाना पुलिस ने मामले की जांच की है साथ भवन मालिक टीएमसी पार्टी से पंचायत सदस्य है। जिसे पुलिस ने गिरफतार कर लिया हैं। इस मामले मे गिरफतार व्यक्ति का कहना है कि उसेे फंसाने के लिए दूसरी पार्टी के लोगो ने यह बम रखवा दिया होगा तो दूसरी पक्ष के लोगो ने भी इस बात का खंडन कर दिया है।मामले में आस पास केे लोगो से पूछताछ की जा रही है।
ब्रेकिंग