टीकाकरण केंद्र कोरोना के नियमो की उड़ रही धज्जियां न मास्क न सोशल डिस्टेंस वैक्सीन टीकाकरण केंद्र पर उमड़ा जनसैलाब सीईओ ने संभाला मोर्चा
मकड़ाई समाचार हरदा/हंडिया । जिले में बुधवार को वैक्सीन के लिए टीका केंद्रो पर खासी मारामारी हो गई है। बुधवार को टीकाकरण केंद्रों जमकर शासन की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई। वैक्सीन के लिए बुधवार को टोकन लेने के लिए सुबह 6 बजे से ही लोग लाइन में लगे रहे। ऐसे कई लोग थे जिन्हे बिना टोकन के घर बेरंग लौटना पड़ा।
विवाद की स्थिति बनते देख ,पुलिस को बुुलाना पड़ा
वैक्सीन लगवाने के लिए लोग एक तो परेशान थे ही वही दूसरी ओर नगरपालिका के कर्मचारियों ने भी लोगो डांट डपट करने में कोइ्र कसर नही छोड़ी। विवाद की स्थिति बनते देख मौजूद कर्मचारी द्वारा लोगो से अभद्रता की गई। मामले को बढ़ते देख पुलिस को बुुलाना पड़ा । भीड़ को देख पुलिस को भी पसीना आ गया कैसे इन लोगो को संभाले।
वैक्सीन लगवाने के दौरान अनेक लोगो के पास मास्क भी नही था। वही लोग इतने पास खडे़े थे एक दूसरे के सोशल डिस्टेंस करना ही भूल गए। राषन की दुकान पर कैसे लाईन लगती है। वही स्थिति यहां बन गई थी। ऐसी स्थिति को देख लगता हैं कि प्रषासन कैसे तीसरी लहर को रोकेगा।
हंडिया ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन को लेकर मची अफरातफरी…
जिला पंचायत सीईओ ने सम्भाली व्यवस्थाएं…..
टीकाकरण केंद्र हंडिया में बुधवार को कोविड- टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वैक्सीनेशन किया गया! इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने हंडिया केंद्र का भी दौरा किया और केंद्र में बढती लोगों की भीड़ और अफरा तफरी के बीच वैक्सीनेशन किया गया !कुछ लोगों ने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए कहा कि हम सुबह 6 बजे से आकर बैठे है मगर हमारा नंबर ही नहीं आ रहा है! इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने तत्काल टोकन प्रथा लागू कराने के निर्देश दिए!
चर्चा करते हुए हरदा जिला पंचायत के सीईओ रामकुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हंडिया सहित विभिन्न केंद्रों पर भी कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है जहां लोगों को भी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोविड-19 का टीका लगाया गया है! उन्होंने कहा कि कुछ स्थानो पर टीकाकरण के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी,वहां पर पहुंच कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गई!