सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। पवित्र श्रावण मास में विधायक सचिन बिरला के गृह ग्राम डूडगांव से शनिवार को ओंकारेश्वर के लिए निकली शिव शक्ति कावड़ यात्रा में सम्मिलित होकर भगवान शिव का पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये पैदल कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा में शिव भक्त बोल बम, भोले संभु भोले नाथ के जयकारे के साथ निकली। वही कावड़ियों का जगह जगह स्वागत कर स्वल्पाहार कराया गया। यात्रा में ग्राम के श्रद्धलुओं शामिल थे। वही आज बेड़िया से सिद्धि विनायक कावड़ यात्रा चांदनी चौक गणेश मंदिर से 50 श्रद्धालु ओम्कारेश्वर के पैदल निकलेगी। साथ ही समीप ग्राम सालाखेड़ी से गौ भक्त अनिल मालाकार मित्र मंडल के तत्वावधान में मनोकामनेश्वर कावड़ यात्रा सुबह बजे से करीब 300 श्रद्धालु ओम्कारेश्वर के लिए पैदल कावड़ यात्रा निकलेगी। भगवान ओम्कारेश्वर व भगवान ममलेश्वर का पवित्र नर्मदा के जल से अभिषेक किया जाएगा।
ब्रेकिंग