ब्रेकिंग
हंडिया : नवांकुर सखी" की कलश यात्रा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज...ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की दोस्ती खोखली साबित हो रही बिहार में आए दिन हो रहीं हत्याएं, प्रशासन अपराधियों के सामने हुआ नतमस्तक 6 साल में 10 लाख से अधिक भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप, जान-माल का नुकसान नहीं एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा हरदा बिग ब्रेकिंग : तो क्या सोमवार को टूटेगा तिलक भवन का अवैध निर्माण होमगार्ड भर्ती में बेहोश हुई युवती गैंगरेप :अस्पताल ले जाने दौरान युवती से एंबुलेंस चालक और टेक्नीशि... Harda news: कारगिल विजय दिवस देश के बहादुर बेटों के अदम्य साहस, शौर्य और सर्वोच्च बलिदान की याद दिला... MP BIG NEWS: खेत में बने मकान मे 4 लोगो ने की खुद्कुशी !    पुलिस जांच में जुटी ! 

तक्षशीला विद्या मंदिर कुकरावद में तिनका ने सिखाया बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर, गुड टच और बेड टच के बारे में दी जानकारी

मकड़ाई समाचार हरदा कुकरावद ।
तिनका की कराटे खिलाड़ी जिज्ञासा ओनकर के द्वारा तक्षशिला विद्या मंदिर कुकरावद में सेशन लिया जिसने सबसे पहले तिनका की जानकारी दी गई।  तिनका काम कैसे करता है। कैसे हम लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखा कर उन्हें अपने सपनों के लिए प्रेरित करते हैं। साथ हीं गुड टच और बेड टच के बारे में बताया कि जब भी हमें कोई टच करता है। और हम अच्छा महसूस होता है। वह गुड टच होता है। जब हमें कोई टच करता है और हमें अच्छा महसूस नहीं होता है वह बेड टच होता है। साथ ही गुड आईस बेड आईस, गुड कॉमेंट एंड बेड कॉमेंट के बारे में भी पूरी जानकारी दी गई। बच्चों को उनके करियर के बारे में बताया कि आपके लक्ष्य वास्तविक होने चाहिए। हमारा जो भी लक्ष्य है। वह हमारी रुचि के हिसाब से होना चाहिए तो हम उस चीज में अपना बेस्ट दे पाते हैं। किसी को देखकर हमें अपनी जिंदगी के फैसले नहीं लेने चाहिए। साथ ही आत्मरक्षा के बारे में भी बताया। हमारे आसपास की वस्तुओं से कैसे हम अपनी आत्मरक्षा कर सकते हैं। बीच-बीच में कुछ कहानियां भी सुनाई ताकि बच्चे बोर ना हो और अच्छे से सुने। सेशन में स्कूल प्राचार्य संजय गुर्जर एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सुनील बघेल मांगीलाल ओनकर,राजेश रखिया,सोनू काजवे,नितेश दुधारे,चित्रलेखा चौधरी, कल्पना बागमारे,नूतन शर्मा,आशा मिश्रा, पलक गुर्जर, दीप्ति अग्रवाल, आरती कलम आदि उपस्थित थे। साथ ही बाद में फिर फीडबैक भी लिया गया।