ब्रेकिंग
एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें

तमंचा लहराकर युवती ने किया स्टेज तोड़ डांस, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ीं धज्जियां

मकड़ाई समाचार बिहार। लॉकडाउन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का जमकर उपहास उड़ाया जा रहा है। अब ऐसा ही एक मामला गोपालगंज में आयोजित शादी समारोह से सामने आया है। जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। दरभंगा राजद की ओर से भी वायरल वीडियो को लेकर बिहार सरकार के सुशासन पर हमला बोला गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर प्रदेश में लोगों से शादी-बारात जैसे खुशी के आयोजनों को टालने की अपील की थी। वहीं बिहार में लॉकडाउन के दौरान शादी-विवाह समारोह में केवल 20 लोगों को शामिल करने का निर्देश दिया गया है।

बावजूद इसके गोपालगंज में आयोजित शादी-समारोह में सभी नियम-कानून को ताक पर रखकर जमकर भीड़ जुटाई गई। डांस कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस दौरान कोरोना वायरस की परवाह किए बिना एक स्थान पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हुए। यह पूरा मामला यादोपुर के जगरिटोला गांव में शुक्रवार को अंजाम दिया गया। इस शादी समारोह में हुए डांस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार यादोपुर के जगरिटोला गांव में शुक्रवार की देर रात में आयोजित शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन  किया गया। इस आर्केस्ट्रा में बार बालाओं द्वारा जमकर डांस कराया गया। वायरल वीडियो में बार बालों के डांस की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला डांसरों के द्वारा हाथ में दो अवैध हथियार लेकर अश्लील डांस किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यादोपुर थाना क्षेत्र के जगरीटोला गांव में स्थानीय सरपंच अनिता देवी के पति ने ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराया था। अनिता देवी के पति पेशे से शिक्षक भी हैं। उन्होंने ही ऑर्केस्ट्रा में आई महिला डांसर के हाथ में दो अवैध हथियार थमाकर डांस कराया है। मामले पर गोपालगंज सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि ऐसा मामला संज्ञान में आया है। वहां के वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद यादोपुर थाने में आयोजकों के खिलाफ अवैध हथियार को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कोरोना महामारी एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।