मकड़ाई समाचार रहटगॉव
सोडलपुर . देशभक्ति का जुनून और जज्बा सभी के अंदर बढ़े इसको लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । इसी के अंतर्गत शासकीय शालाओं में भी तिरंगा रैली निकाली जा रही है । गत दिवस वनग्राम पांडरमाटी में भी शिक्षकों ने बच्चों के साथ तिरंगा रैली निकाली , लेकिन इसमें शिक्षकों की लापरवाही के चलते उल्टा तिरंगा लेकर ग्राम में घुमाया गया । उक्त मामले क लेकर अब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला पांडरमाटी के अंतर्गत शाला का मामला है । यहां पर कक्षा एक से पांचवीं तक बच्चे पढ़ते हैं । विगत दिनों बच्चों की तिरंगा लेकर रैली निकली थी , जिसमें शिक्षकों की गलती के चलते छात्र उल्टा तिरंगा लेकर पूरे गांव में घूमे थे ।