सिवनी मालवा।थाना देहात होशंगाबाद में 07/11/2020 को फरियादी वीरेन्द्र पिता कनछेदीलाल पाटिल निवासी बालागंज होशंगाबाद की रिपोर्ट पर आरोपी दिलीप पिता बलवान सिंह राजपूत निवासी ग्राम धामनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 541/2020 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।
थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि दिलीप राजपूत घटना दिनांक से फरार था जिसकी तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला होशंगाबाद द्वारा 3000 रूपये की ईनामी उद्घोषणा की थी। आरोपी दिलीप राजपूत की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक जिला होशंगाबाद अति. पुलिस अधीक्षक जिला होशंगाबाद एवं SDO (P) सिवनी मालवा के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय चौकसे थाना सिवनी मालवा ने उप निरीक्षक हरीश गुजरभोज के नेतृत्व में टीम का गठन किया जो उक्त टीम ने मेहनत लगन से आरोपी दिलीप राजपूत को तलाश कर उसके ग्राम धामनी मे रेल्वे अंडर ब्रीज के पास से दिनांक 06/05/2021 के रात्री 08/00 बजे गिरफ्तार कर थाना सिवनी मालवा लेकर आये जिससे अन्य थानो के मामले मे भी पूछताछ की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिवनी मालवा स्टाफ के उनि हरीश प्र. 54 संदीप, 124 रामस्वरूप, 475 शिवलाल, 598 धरमेन्द्र, 751 अजय वामने का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।