ब्रेकिंग
बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ... हरदा: PWD एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सरपंच संघ, सचिव संघ और जयश का प्रदर्शन। देखे वीडियो PM Kisan Yojana Applying Process: पीएम किसान योजना में नए आवेदन हुए शुरू, ऐसे करे फार्म जमा मिलेंगे ... प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: युवाओं के लिए टॉप कंपनियों में नौकरी करने का मौका यहां जाने जरूरी पात्...

तो क्या राहुल गांधी के जन्मदिन पर हरदा में लगेगी मोहब्बत की दुकान…..

हरदा : यहां देखना रोचक होगा कि गत दिवस कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा अवनी बंसल पर लगाई रोक के चलते राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसीजन इस आयोजन में सहभागी होते हैं या नहीं। बहरहाल, एक लंबे अरसे बाद शहर में अदबी आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।

19 जून, 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी का जन्मदिन है और इस अवसर पर उनके भारत जोड़ने और नफ़रत की हवा के खिलाफ़ मोहब्बत की बयार बहाने के उद्देश्य के समर्थन में हम हरदा ज़िले में ‘मोहब्बत की दुकान’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन कर रहे हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में हरदा की बेटी अवनी बंसल ने बताया कि
इस कवि सम्मेलन और मुशायरे में देश के तमाम बड़े कवि, शायर और व्यंग्यकार शिरकत करेंगे। इनमें से कुछ से आप सब भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा की हमारे मंच को सुशोभित करेंगे हिंदी के प्रख्यात व्यंग्यकार संपत सरल, जो अपने तीखे व्यंग्य से करारी राजनैतिक और सामाजिक टिप्पणी करते रहे हैं और उनकी धूम देश और विदेश में है। संपत सरल, जयपुर से इस आयोजन में पधारेंगे। संपत सरल के बारे में आप सब जानते ही हैं।

- Install Android App -

इसके साथ ही उर्दू शायरी की रौनक ए बज़्म, मशहूर शाइरा शबीना अदीब इस मुशायरे में, कानपुर से शिरकत करेंगी। शबीना अदीब, उर्दू शायरी के सबसे बड़े नामों में से हैं। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के ही इंदौर निवासी कवि, गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर पुनीत शर्मा भी मुंबई से आकर शामिल होंगे, जो बॉलीवुड में उभरते बड़े नाम हैं। वे बरेली की बर्फी, संजू, लाल कप्तान, धमाका के गीतों समेत आईपीएल का थीम सॉन्ग भी लिख चुके हैं। पुनीत ने वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इंडस्ट्री से ही एक और नाम, इस मंच पर सजेगा मयंक सक्सेना का। मयंक ने फिल्म KGF पार्ट 1 के मशहूर संवाद लिखे हैं और वे अपनी कविताएं पढ़ने मुंबई से आ रहे हैं।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ही भोपाल से शायर विजय तिवारी और बुरहानपुर के वरिष्ठ शायर नईम अख़्तर खादमी बुरहानपुरी भी इस कवि सम्मेलन और मुशायरे का हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन का संचालन करेंगे उत्तर प्रदेश के मशहूर शायर और मुशायरों के नाज़िम/संचालक मारूफ़ रायबरेलवी। मारूफ़ रायबरेलवी, उर्दू नज़्म और ग़ज़ल के महारथी तो हैं ही, वो देश के सबसे काबिल मंच संचालकों में से एक माने जाते हैं। इसके अलावा ‘मोहब्बत की दुकान’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में भुसावल से शायर हामिद भुसावली, खंडवा से सूफियान क़ाज़ी के अलावा होशंगाबाद के नौजवान प्रतिभाशाली कवि नवीन चौरे भी शमिल होंगे। ये हरदा के लिए एक ख़ास मौका है क्योंकि इस नगर की जनता हमेशा से साहित्य की सुधी रही है पर उनके लिए लंबे समय बाद इस तरह का कोई आयोजन हो रहा है, जहां साहित्य से फिल्मी दुनिया तक के तमाम नाम एक साथ, श्री राहुल गांधी के जन्मदिन पर मोहब्बत की दुकान सजाने के लिए इकट्ठा होंगे।