ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: नगर परिषद टिमरनी की बैठक में 79 करोड़ से अधिक का आम बजट हुआ पारित सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ...

तो क्या राहुल गांधी के जन्मदिन पर हरदा में लगेगी मोहब्बत की दुकान…..

हरदा : यहां देखना रोचक होगा कि गत दिवस कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा अवनी बंसल पर लगाई रोक के चलते राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसीजन इस आयोजन में सहभागी होते हैं या नहीं। बहरहाल, एक लंबे अरसे बाद शहर में अदबी आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है।

19 जून, 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी का जन्मदिन है और इस अवसर पर उनके भारत जोड़ने और नफ़रत की हवा के खिलाफ़ मोहब्बत की बयार बहाने के उद्देश्य के समर्थन में हम हरदा ज़िले में ‘मोहब्बत की दुकान’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन कर रहे हैं। जारी प्रेस विज्ञप्ति में हरदा की बेटी अवनी बंसल ने बताया कि
इस कवि सम्मेलन और मुशायरे में देश के तमाम बड़े कवि, शायर और व्यंग्यकार शिरकत करेंगे। इनमें से कुछ से आप सब भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा की हमारे मंच को सुशोभित करेंगे हिंदी के प्रख्यात व्यंग्यकार संपत सरल, जो अपने तीखे व्यंग्य से करारी राजनैतिक और सामाजिक टिप्पणी करते रहे हैं और उनकी धूम देश और विदेश में है। संपत सरल, जयपुर से इस आयोजन में पधारेंगे। संपत सरल के बारे में आप सब जानते ही हैं।

- Install Android App -

इसके साथ ही उर्दू शायरी की रौनक ए बज़्म, मशहूर शाइरा शबीना अदीब इस मुशायरे में, कानपुर से शिरकत करेंगी। शबीना अदीब, उर्दू शायरी के सबसे बड़े नामों में से हैं। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के ही इंदौर निवासी कवि, गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर पुनीत शर्मा भी मुंबई से आकर शामिल होंगे, जो बॉलीवुड में उभरते बड़े नाम हैं। वे बरेली की बर्फी, संजू, लाल कप्तान, धमाका के गीतों समेत आईपीएल का थीम सॉन्ग भी लिख चुके हैं। पुनीत ने वेब सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डर का स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इंडस्ट्री से ही एक और नाम, इस मंच पर सजेगा मयंक सक्सेना का। मयंक ने फिल्म KGF पार्ट 1 के मशहूर संवाद लिखे हैं और वे अपनी कविताएं पढ़ने मुंबई से आ रहे हैं।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के ही भोपाल से शायर विजय तिवारी और बुरहानपुर के वरिष्ठ शायर नईम अख़्तर खादमी बुरहानपुरी भी इस कवि सम्मेलन और मुशायरे का हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन का संचालन करेंगे उत्तर प्रदेश के मशहूर शायर और मुशायरों के नाज़िम/संचालक मारूफ़ रायबरेलवी। मारूफ़ रायबरेलवी, उर्दू नज़्म और ग़ज़ल के महारथी तो हैं ही, वो देश के सबसे काबिल मंच संचालकों में से एक माने जाते हैं। इसके अलावा ‘मोहब्बत की दुकान’ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में भुसावल से शायर हामिद भुसावली, खंडवा से सूफियान क़ाज़ी के अलावा होशंगाबाद के नौजवान प्रतिभाशाली कवि नवीन चौरे भी शमिल होंगे। ये हरदा के लिए एक ख़ास मौका है क्योंकि इस नगर की जनता हमेशा से साहित्य की सुधी रही है पर उनके लिए लंबे समय बाद इस तरह का कोई आयोजन हो रहा है, जहां साहित्य से फिल्मी दुनिया तक के तमाम नाम एक साथ, श्री राहुल गांधी के जन्मदिन पर मोहब्बत की दुकान सजाने के लिए इकट्ठा होंगे।