शाम करीब 6:30 बजे छात्रा को फोन कर किताब देने के बहाने जंगल में बुलाया
UP : यह कत्ल की ऐसी वारदात है जिसमें दगाबाज युवक ने प्रेम के रिश्ते को कलंकित कर दिया। शहर के आइईआरटी के पीछे जंगल में बीए की छात्रा की दरिंदगी के बाद कत्ल का राजफाश होने पर असलियत के बारे में जानकर सभी स्तब्ध रह गए। प्यार करने का दिखावा करने वाले अमन ने दूसरे युवकों से दोस्ती के शक होने पर छात्रा को बुलाकर मुंह-नाक दबाकर मार डाला फिर उसकी लाश के साथ हैवानियत की थी। दोस्तों को भी मदद के लिए बुलाया।
पुलिस ने शुक्रवार को अमन और उसके दो दोस्ती की गिरफ्तारी की जानकारी मीडिया को दी तो उन तीनों की शर्मनाक करतूत के बारे में बताया। एसएसपी ने बताया कि अमन ने पहले मुंह दबाकर छात्रा की हत्या की और फिर उसके शव के साथ दरिंदगी की। उसके दो और साथियों पर उसकी मदद का आरोप लगाया गया है।
22 जनवरी की देर शाम गायब, पहले पकड़ा गया प्रेमी अमन
सरायममरेज थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती बीए में पढ़ती थी। 22 जनवरी की शाम से वह गायब हो गई थी। रूम पार्टनर ने छात्रा के गायब होने की जानकारी उसके घरवालों को दी तो कर्नलगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें अमन सिंह राजपूत पुत्र अपरबल सिंह निवासी सिघौना थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ पर संदेह जताया गया था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरए 24 जनवरी की शाम अमन को पकड़ा और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आइईआरटी के पास जंगल स्थित कुएं के पास उसने छात्रा को मार डाला था। पुलिस उसके द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और फिर कुएं से छात्रा का शव बरामद किया था। उसके साथ गैंगरेप किए जाने की बात सामने आई थी। हालांकि, पुलिस अफसर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने की बात कह रहे थे।
ये तीन हुए हत्या में गिरफ्तार
शुक्रवार को एसएसपी अजय कुमार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड से पर्दा उठाया। बताया कि मामले में अमन सिंह राजपूत, उसके साथी दीपक यादव पुत्र नरेंद्र यादव निवासी पवई लाटपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ और निखिल कनौजिया पुत्र प्रमोद कनौजिया निवासी अमारी थाना सराय लखनसी जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया है।
10 महीने से थी दोस्ती, दूसरे युवकों से दोस्ती के शक में बना हैवान
अमन सिंह राजपूत और छात्रा के बीच करीब दस माह से दोस्ती थी। दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे। आनलाइन क्लास होने के चलते दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक-दूसरे को दिए। इसके बाद फोन पर बातचीत करने के साथ ही चैटिंग भी होने लगी। धीरे-धीरे दोनों मिलने-जुलने लगे। इधर करीब दो माह से अमन को संदेह हुआ कि छात्रा अन्य कई युवकों से बातचीत करती है। उसने उसे टोका तो छात्रा ने इन्कार कर दिया, बावजूद वह उसे अपशब्द कहने लगा। 24 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे उसने छात्रा को फोन कर किताब देने के बहाने आइईआरटी के पास जंगल में बुलाया। छात्रा वहां पहुंची तो झाड़ियों में ले जाकर बातचीत करने लगा।
मुंह दबाकर मारा, फिर किया दुष्कर्म
इसी दौरान वहां से गुजरती गाड़ियों की लाइट चेहरे पर पड़ने की वजह से वह उसे वहीं कुछ दूर पर पुराने कुएं के पास ले गया। यहां बातचीत के दौरान वह छात्रा से वही बातें पूछने लगा। छात्रा ने अन्य किसी युवक से बात करने से इन्कार किया तो वह मारपीट पर अमादा हो गया। वह चिल्लाने लगी और उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे आक्रोशित होकर अमन ने उसका मुंह दबा दिया और उसकी पिटाई करने लगा। तीन-चार मिनट तक मुंह दबाने के कारण उसका दम घुट गया और वह जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
अब सवाल यह कि कुएं में किसने फेंका
शव को ठिकाने लगाने के लिए कुएं में फेंकने ही वाला था कि किसी ने आवाज दे दी, जिस पर वह भाग निकला। फोन कर अपने दोस्त दीपक और निखिल को बुलाया। करीब दो घंटे बाद तीनों घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां लाश नहीं थी। बैग पड़ा था, जिसे कुएं में फेंककर तीनों निकल गए। एसएसपी के मुताबिक दीपक और निखिल को साक्ष्य छिपाने और अमन का सहयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।