सभी 14 लोगों के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया
Uttarakhand Road Accident : उत्तराखंड में सोमवार रात एक बड़े सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के टनकपुर-चंपावत राजमार्ग से जुड़े सूखे डांग-डंडा मीनार मार्ग पर हुए हादसे में मैक्स वाहन में सवार 16 लोगों में से 14 लोगों की मौत हो गई। यहां बीती रात 3.20 बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही गंभीर रूप से घायल चालक व एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।