ब्रेकिंग
हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर

दल बदलुओं के लिए गंगा बनी बीजेपी! पार्टी में आकर पवित्र हो रहे विपक्षी नेता

आचार्य संदीपन नई दिल्ली। देश मे 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ चुकी है । ऐसे में अन्य राज्यों सहित यूपी में भी चुनाव से पहले दल-बदल और निष्ठा परिवर्तन आरम्भ हो चुका है। ताजा घटनाक्रम में बीजेपी में सपा के चार एमएलसी शामिल किए गए हैं।उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में नेताओं का दलबदल जारी है।

दो हफ़्ते पहले गाज़ीपुर के सैदपुर से दो बार के विधायक रह चुके सुभाष पासी समाजवादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे. अब बुधवार की सुबह समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी के बलिया से एमएलसी रविशंकर सिंह उर्फ़ पप्पू, गोरखपुर से सपा एमएलसी सीपी चंद, जालौन से सपा एमएलसी रमा निरंजन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सपा एमएलसी नरेंद्र भाटी हैं।

- Install Android App -

विशंकर सिंह उर्फ़ पप्पू पिछले 18 साल से विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. नरेंद्र भाटी तीन बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. सीपी चंद सपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। समाजवादी पार्ट में रहते हुए एमएलसी नरेंद्र भाटी काफ़ी विवादों से घिरे रहे. 2013 में भाटी ने अवैध खनन की कार्रवाई कर रहीं आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें अखिलेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया था।. दुर्गा शक्ति नागपल ग्रेटर नोएडा में तैनात थीं। स्थानीय निकाए चुनावों में उम्मीदों से कम प्रदर्शन के बाद सपा नगर निकाए क्षेत्रों में पार्टी को मज़बूत बनाने में लगी है और उसके अधिकतर एमएलसी नगर निकाय क्षेत्रों से हैं.

अखिलेश को नींद नही आएगी:स्वत्रंत देव

पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “आज नींद नहीं आएगी अखिलेश यादव को. इन सभी नेताओं के आने से बीजेपी को मज़बूती मिलेगी. इन लोगों से निवेदन है कि ये नेता हर स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़ने की कोशिश करें.”
सपा से इतनी संख्या में एमएलसी का बीजेपी में शामिल होना अखिलेश यादव के लिए बड़ा राजनीतिक झटका है। इतने बड़े पैमाने पर नेताओं का दल बदल कर बीजेपी में आना क्या आगामी चुनाव में बीजेपी की जीत की संभावना को पुष्ट कर रहा है? ये एक बड़ा सवाल है!