ग्वालियर | सरेराह एक सराफा कारोबारी को घेरकर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। पहले बदमाशों ने इन्हें पीटा, फिर गोली मारकर भाग गए। गोली लगने से घायल सराफा कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि गोली पैर में लगी है। हमलावरों की तलाश के लिए टीमें लगाई हैं, सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
उपनगर ग्वालियर स्थित घासमंडी के पास रहने वाले सराफा कारोबारी विशाल सोनी की सराफा बाजार में विशाल ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। वह शनिवार को अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे उन्हें दुकान से थोड़ी दूरी पर ही बाइक से आए तीन बदमाशों ने घेर लिया। पहले उनकी मारपीट की, इसके बाद कट्टे से गोली मार दी। ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि गोली उनके पैर में जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। बदमाश यहां से भाग गए। घायल सराफा कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उन्हें गोली क्यों मारी गई। पुलिस इसकी भी तस्दीक में जुटी है।