ब्रेकिंग
हरदा जनपद पंचायत की चौखट से शुरू होता है। भ्रष्टाचार का खेल, भ्रष्टाचार रूपी दानव पैर पसार चुका कई ग... हरदा: पिस्टल दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों में एक को पुलिस ने धर दबोचा, फरार 2... MP में बच्चों के लिए आई धांसू 'पार्थ योजना'! 9 शहरों में मिलेगी स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, मंत्री ने दिए बड... बैलगाड़ी दौड़ गोपालपुर में रुंदलाय और भोनखेड़ी के बैलो ने जीता पहला इनाम मध्य प्रदेश टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत पाएं ₹10 हजार से ₹1 लाख तक का बिजनेस लोन बहुत कम ... लाड़ली बहना अकेली नहीं! MP सरकार की इस दमदार योजना में गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं सीधे ₹1400, जानि... मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला! गौशालाओं को अब ₹40 प्रति गाय, पशुपालन योजना का नाम बदला। जानें नई M... MP Big Breking News: सरकारी विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाई और 2972 पदो निकाली भर्ती: हजारों बेरोजगारो स... हरदा: एमडी ड्रग्स, अफीम तथा शराब छुड़वाने के लिए डॉक्टर विशाल सिंह बघेल दिलाएंगे निःशुल्क परामर्श. भारत के लिए यह बहुत बड़ी जीत है। मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा लाया जाएगा भारत

Big News: दिल दहलाने वाली घटना मां के शव के साथ एक साल से रह रही थी 2 बेटियां, किसी को भनक भी लगने नही दी पढ़िए पूरी खबर…

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र. : प्रदेश के वाराणसी मे  एक अजीब और भयानक मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक महिला के शव के साथ उसकी दो बेटिया पूरे एक साल से रह रही है। ताजुब्ब की बात तो यह है कि शव पूरी तरह से सड़ चुका है लेकिन उसकी बदबू आने के बाद भी किसी को शक तक नही हुआ। वही पिता भी एक बार मिलने आए तो उन्हे घर के बाहर से टरका दिया गया। पढिए पूरी खबर…

पति से विवाद होने के बाद उषा नामक महिला अपनी दो बेटियां पल्लवी 27 वर्ष और वैष्णवी उम्र 19 वर्ष के साथ रहती थी। उनका पति सबसे छोटी के साथ लखनउ में रहते है।महिला की 8 दिसंबर 2022 को मृत्यु हो गई। दोनो बेटियों ने मां के शव को पलंग पर रजाई में रख दिया। इसकी किसी को कोई खबर नही की गई। इन लोगो के घर के आस पास कोई न होने से लोगो को पता भी नही चला वहीं इन लोगो ने पड़ोसी और अन्य रिश्तेदारों से किसी प्रकार का कोई संपर्क नही रखा जिससे यह बात लोगो तक पहुंची भी और न ही किसी ने ध्यान दिया। अपने घर का खर्च ये लोग प्रधानमंत्री राशन योजना मिले अनाज से घर चलाती रही। वही रुपयो की जरुरत पड़ने पर मां के जेवर भी बेचती रही।जेवर बेचने से मिले पैसे भी जब खत्म हो गए तो 27 वर्षीय पल्लवी व 19 वर्ष की वैष्णवी तीन-चार दिनों से पड़ोसी के घर से भोजन आदि मांग रही थीं। शक होने पर पड़ोसी ने उनके नाना को जानकारी दी |

- Install Android App -

नाना  को भी बाहर से भगा दिया –

वहीं कुछ समय के अंतराल के बाद पल्लवी के नाना रामकृष्ण पांडेय  भी बेटी उषा से मिलने आए तो दोनो ने उन्हे घर में घुसने भी नही दिया और बाहर से भगा दिया।इस पर उन्हे शक हुआ और अपनी छोटी बेटी  को जानकारी लेने भेजा तो उससे भी विवाद करने लगी जिस पर उसने पुलिस से शिकायत कर घर का दरवाजा खुलवाया तब जाकर पूरा मामला सामने आया। फिर पुलिस ने दोनो की मानसिक स्थिति पर गौर किया कुछ बताने की स्थिति में नही थी। उन्होने सिर्फ इतना कहा कि हम मां की मौत से डर गए थें वहीं मां शव के सड़ने पर उसमें पडे़ कीडे इन लोगो ने निकालकर फेंक दिए थे।