ब्रेकिंग
भाजपा ने श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के रूप में ... आंगनवाड़ी केन्द्रों में ‘‘वीर बाल दिवस’’ मनाया गया: सशक्त वाहिनी की छात्राओं को यातायात थाने की कार्य... सिराली के जनकल्याण शिविर में नागरिकों की पात्रता पर्ची बनाई गई! नपा अध्यक्ष सहित पंचो ने वितरित की हरदा जिले ने ढाबों पर खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध 6 प्रकरण ... बड़ी खबर टिमरनी: ग्राम गोंदागाव के प्राचीन श्री गंगेश्वरी मठ की भूमि से दबंगों का लगभग 110 एकड़ भूमि... हंडिया: भाजपा ने गुरुद्वारे में मनाया वीर वाल दिवस,गुरु गोबिंद सिंह जी के दोनों साहिबजादो को याद किय... हरदा :- मुरलीधर पाटिल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि दान की। कलेक्टर को सौंपा दान पत्र हरदा: सूचना के अधिकार में गांव के उप सरपंच को नहीं दी जा रही जानकारी, ग्राम पंचायत पिपल्या में सरपंच... Aaj ka rashifl: आज दिनांक 26 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP News: हेलमेट नहीं पहनने पर एसपी ने दो पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

दुनिया को हंसाने वाला चला गया, करोड़ो लोगो को रुला गया, नही रहे मशहुर कॉमेडियन, शोक में डूबा भारत

मकड़ाई समाचार दिल्ली। देश दुनिया मे कॉमेडी की दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक अब इस दुनिया में नहीं रहे। देश दुनिया मे उनके लाखो फैंस ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने बुधवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स (AIIMS)  हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

जिंदगी और मौत के बीच राजू श्रीवास्तव 40 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज उनका निधन हो गया।
बता दें कि हॉस्पिटल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हई थी।

कॉमेडियन को पहले आईसीयू में एडमिट करवाया गया था, लेकिन तबीयत में कोई सुधार ना होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स राजू श्रीवास्तव को बचा नहीं पाए और सबको हंसाने वाले कॉमेडियन सबको रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया से चले गए।

- Install Android App -

गजोधर भैया` बनने से पहले मुंबई में ऑटो चलाते थे ।

58 साल के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. राजू श्रीवास्तव का आम से खास बनने तक का सफर काफी लंबा और स्ट्रगल भरा रहा. खास बात है कि राजू श्रीवास्तव ने ना केवल कॉमेडी किंग बनकर लोगों को खूब हंसाया बल्कि कई फिल्मों में भी अभिनय के साथ कॉमेडी का ऐसा तड़का लगाया कि फिल्मों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी.। लोग उन्हें प्यार से गजोधर भैया कहकर बुलाते हैं.

राजू श्रीवास्तव का जब भी नाम आता है तो लोगों के सामने उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा आ जाता है. राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में हुआ था.राजू के पिता मशहूर कवि थे जबकि वो बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे.

अपने सपनों को पूरा करने के लिए राजू श्रीवास्तव जब मुंबई पहुंचे तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. यहां तक कि जब एक वक्त बाद राजू को पैसों की तंगी होने लगी तो उन्होंने मुंबई में ऑटो भी चलाया।