ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

दुष्कर्म के आरोपी टीआई को गिरफ्तार कर भेजा जेल,महिला आरक्षक को शादी का झांसा देकर करता था दुष्कर्म

मकड़ाई समाचार जबलपुर । महिला आरक्षक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के फरार आरोपित कटनी में पदस्थ टीआइ संदीप अयाची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पाटन बाइपास के पास से रविवार को दबोचा गया है। टीआइ अयाची की गिरफ्तारी पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पांच हजार रुपये का इनाम घो​षित किया था। अचायी 39 दिनों से फरार था। पुलिस टीम ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में पूछताछ के लिए आरोपित संदीप अयाची को पुलिस रिमांड पर लिया जा सकता है। महिला थाना पुलिस ने बताया कि टीआइ संदीप अयाची वर्ष 2018 में जबलपुर के गोरखपुर थाने में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ थे। इस दौरान जुलाई 2018 को पुलिस लाइन में पदस्थ नव महिला आरक्षक को ड्यूटी के लिए गोरखपुर थाने भेजा गया। जहां उसकी जान पहचान थाना प्रभारी अयाची से हो गई। इसके बाद अयाची का तबादला पनागर थाने कर दिया गया। इसके बाद महिला आरक्षक की अक्टूबर 2018 में पनागर में ड्यूटी लगी। वह वहां पहुंची तो थाना प्रभारी रहे अयाची उसे सोनिया पैलेस होटल में ले गए और वहां शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद थाना प्रभारी अयाची उसका लगातार शारीरिक शोषण करते रहे। वह शादी के लिए बोलती थी तो अयाची बात को टाल देते थे। जब शादी नहीं हुई, तो महिला आरक्षक जनवरी में कोतवाली थाने पहुंच गई। अयाची के खिलाफ शिकायत की, लेकिन अचायी ने उसे बातों के जाल में फंसाया और उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। जिसके बाद मामला शांत हो गया। कुछ दिन बाद टीआइ ने फिर उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो अचायी उसे प्रयागराज ले गए, जहां फिर से उसकी मांग में सिंदूर भरा और माला पहनाकर पत्नी बनाया। इसके बाद भी पत्नी के रूप में उसे साथ में नहीं रखा। तब महिला आरक्षक ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कटनी पुलिस लाइन में पदस्थ टीआइ संदीप अयाची ने जबलपुर के महिला थाना में प्रकरण दर्ज होने के बाद कटनी में अवकाश का आवेदन देकर छुट्टी पर चला गया था। इसके बाद टीआइ गैर हाजिर हो गया और जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि संदीप अयाची को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।