ब्रेकिंग
एशिया कप में भिड़ने को तैयार भारत और पाकिस्तान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें

दूल्हे को 3 लाख का चूना लगाकर रात को भाग गई नई दुल्हन, नकली चाचा-चाची और बिचौलिए समेत 4 के खिलाफ 420 का मामला दर्ज

हरदयाल कीर्ति जैसी सुंदर पत्नी पाकर अपने आप को काफी धन्य समझ रहा था

मकड़ाई समाचार सागर। जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में एक नई नवेली दुल्हन अपने दुल्हे को करीब 3 लाख का चूना लगाकर रात के अंधेरे में फरार हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 420 का मामला दर्ज कर लुटेरी दुल्हन और उसके तीन अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

- Install Android App -

मामला राहतगढ़ थाने इलाके के खेजरा माफी गांव का है, जहां के हरदयाल राय की शादी ग्राम मुड़िया खेड़ा, जिला भोपाल निवासी कीर्ति पटेल से 11 फरवरी को नरसिंह बाबा मंदिर में हुई थी। 4 मार्च की रात नई नवेली दुल्हन दूल्हे को सोता छोड़कर रात में रफूचक्कर हो गई। साथ में गहने और दो मोबाइल भी ले गई। दुल्हे हरदयाल की शादी बिचौलिए राकेश सपेरा के माध्यम से हुई थी। बिचौलिए ने ही कीर्ति कुशवाहा से उसे 10 फरवरी को विदिशा जिले के एक ढाबे में मिलवाया था। इस दौरान कीर्ति के साथ में उसके रिश्ते के चाचा जमना अहिरवार और चाची, निशा भी साथ थे। उसी समय शादी के एवज में एक लाख रुपये देने की बात सामने आई तो हरदयाल ने 50 हजार रुपये मौके पर बिचौलिए को दे दिए। बाकी 49 हजार कीर्ति के खाते में फोन पे के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया।

इतना सब होने के बाद नरसिंह बाबा मंदिर में धूमधाम से शादी हुई जिसमें हरदयाल के परिजन और कीर्ति के कथित चाचा चाची भी शामिल हुए। हरदयाल कीर्ति जैसी सुंदर पत्नी पाकर अपने आप को काफी धन्य समझ रहा था। उसने शादी में कीर्ति को सोने का मंगल सूत्र, पायल, करधौनी, सोने की बेंदी, सोने का हार आदि गहने दिए। इतना ही नहीं एक मोबाइल भी कीर्ति को दिया। शादी के बाद हरदयाल की जिंदगी बड़े आराम से गुजर रही थी। कीर्ति ने हरदयाल को एक भी दिन ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह एक दिन उसे चूना लगाकर भाग जाएगी। चार मार्च की रात कीर्ति सारे गहने और मोबाइल लेकर भाग गई। साथ में हरदयाल का पर्सनल मोबाइल भी ले गई। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

पत्नी कीर्ति के भाग जाने के बाद जब हरदयाल ने पतासाजी की तो सामने आया कि उसके नकली चाचा चाची शादी में शामिल होने आए थे। वे करौंदा जिला रायसेन के निवासी और इसी तरह के फ्राड करना उनका पेशा है। फिलहाल पुलिस ने कीर्ति के साथ साथ जमना अहिरवार उसकी पत्नी निशा और राकेश सपेरा को भी 420 में आरोपी बनाया है।