ब्रेकिंग
Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये जिले में आज से प्रारम्भ होगा दस्तक अभियान ! 16 सितम्बर तक जिले के 69922 बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण ... हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त

दूसरे की जमीन दिखाकर कालाेनाइजर ने छह प्लाट का सौदा कर 75 लाख रुपये ले लिए, कब्जा मांगने पर धमकाकर भगाया

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। महाराजपुरा थाना पुलिस ने कालोनाइजर संदीप सिंह चौहान के खिलाफ 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला शनिवार की रात को दर्ज किया है। यह प्रकरण सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया है। फरियादी का आरोप है कि संदीप ने दूसरे की जमीन दिखाकर छह प्लाट का सौदा एक साल पहले किया था। जब जमीन पर कब्जा देने व रजिस्ट्री करने का समय आने पर आरोपित ने फरियादी को धमकाकर भगा दिया। पुलिस धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही है।

- Install Android App -

ग्राम पद्मपुरा खेरिया निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र गंघर्व सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि मेला ग्राउंड के पीछे न्यू विवेक विहार में रहने वाले संदीप सिंह चौहान के पास उसकी स्कॉपियो किराये पर चलती है। संदीप चौहान कालोनाइजर भी है। गाड़ी का समय पर भुगतान मिलने के कारण संदीप चौहान पर काफी भरोसा करने लगे थे। गाड़ी के संंबंध में मिलना-जुलना होता था,इसलिए नजदीकी संबंध बन गए। एक साल पहले संदीप चौहान ने बताया कि तुम्हारे गांव में ही पुश्तैनी जमीन है। जिस पर प्लाट काट रहे हैं। अगर इस समय तुम प्लाट बुक कर लाेगे ताे मोटा मुनाफा होगा। चूंकि अभी कालोनी काटने का काम शुरू नहीं हुआ है, इसलिए सस्ते में प्लाट मिल जाएंगे। काम शुरू होने के बाद डिमांड बढ़ने पर यही प्लाट महंगे हो जाएंगे। फरियादी को उसने जमीन भी दिखा दी। सुरेंद्र सिंह व उसके परिवार को लोकेशन पसंद आ गई। इंवेस्टमेंट कर मोटा मुनाफा कमाने के लिए फरियादी व उसके परिवार ने छह प्लाट बुक करा दिए। छह प्लाट की कीमत 75लाख रुपये देकर पक्की लिखा-पढ़ी एक साल पहले करा ली। प्लाट की रजिस्ट्री व कब्जा देने का समय आने पर आरोपित ने आंखें बदल दी। प्लाटों पर कब्जा मांगने पर आरोपित ने धमकाकर भगा दिया और झगड़ा करने लगा। पुलिस ने संदीप चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।