ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

देवास: मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार से पहले मधुमक्खियों का हमला, 15 से अधिक लोग घायल शव छोड़ भागे

हादसा :घायलों ने अलग-अलग क्लिनिको में करवाया उपचार, मधुमक्खियों ने काफी दूर तक किया पीछा

 

अनिल उपाध्याय
खातेगांव
मुक्तिधाम में शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे पहुंची शव यात्रा में लोगों ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू भी नहीं की और अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। लोग मुक्तिधाम मे शव छोड़कर इधर उधर भाग गए, मधुमक्खिया इतनी नाराज थी कि काफी दूर तक लोगों का पीछा करते-करते डंक मारती रही। डक लगने से 15 से अधिक ज्यादा लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मधुमक्खियों ने हमला किया ।उसी समय दूसरी शव यात्रा भी आ रही थी जिसे कुछ दूर पहले ही रोक दिया गया ।2 घंटे बाद मधुमक्खी शांत हुई तब कही जाकर अंतिम संस्कार हो पाया।

- Install Android App -

2 घंटे बाद मधुमक्खियों के शांत होने पर किया अंतिम संस्कार
————-
सुबह-सुबह लोग भाग रहे थे तब नगर वासियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था। देखा कि मधुमक्खियों ने हमला किया तो वह भी बचने लगे। प्रत्यक्षदर्शो अरविंद पटवा ने बताया कि मुक्तिधाम में जैसे ही शव यात्रा लेकर पहुंचे वैसे ही पहले से ही कुछ मधुमक्खियां उड़ रही थी। जिन्होंने अचानक से लोगों पर हमला बोलना शुरु कर दिया।जान बचाने के लिए लोग शव मौके पर रख कर इधर-उधर भागने लगे, क्लीनिक और अस्पताल में उपचार करवाया गया 2 घंटे बाद मधुमक्खी के शांत होने पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने किया। हमले के बाद से नगरवासी वापस मुक्तिधाम में नहीं गए

इनकी शव यात्रा पहुंची थी
—————————-
शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे कन्नौद मुक्तिधाम में नगर की मांगी बाई पति सीताराम मानधनिया की पहली शव यात्रा पहुंची थी। मधुमक्खियों ने हमला किया तो पीछे आ रही कलाबाई पति रामेश्वर कहार की शव यात्रा को रास्ते में रोक दिया गया ।पहली शव यात्रा ने जैसे ही अंदर प्रवेश किया वैसे ही भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने मधुमक्खी उड़ते हुए लोगों पर हमला बोल दिया हमले में बबलू पिता ओमप्रकाश इंदौर ,मांगीलाल उज्जैन ,रामभरोस पिता पूरा नेमावर, अभिषेक पिता केलाश डोडवाल, शिव प्रसाद प्रसाद यादव ,भगवती प्रसाद, अरविंद पटवा, जगदीश खोजा निवासी कन्नौद घायल हो गए नगर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।