मकड़ाई समाचार बालाघाट | लामता चरेगांव में पुलिस ने बाइक चोरी करके भाग रहे तीन चोरों में से एक को पकड़ा है, जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित प्रेमिसंह नैनपुर जिला मंडला निवासी है।बताया गया है कि गुरुवार की रात में तीन चोरों द्वारा ग्राम पंचायत लामता के देवी मंदिर से दान पेटी चोरी कर ली।जिसके बाद बस स्टैंड निवासी इशाक खान के कपड़े दुकान में चोरों द्वारा कपड़े की चोरी को अंजाम दिया गया। राजेश बलरी के दुकान का ताला तोड़ने में असफल रहे।लेकिन लामता में चोर बाइक चोरी करके भाग रहे थे। जिसमें से एक आरोपित चरेगांव में पकड़ाया। चोर ने अपराध स्वीकार कर लिया है।
लामता थाना प्रभारी पीएस डामोर ने बताया कि चोरों ने चोरी की वारदात को लामता से अंजाम देना शुरू किया।यहां पर सबसे पहले देवी मंदिर, एक कपड़ा दुकान, सरस्वती शिशु मंदिर,किराना दुकान चोरी का प्रयास किया।लेकिन चरेगांव एक बाइक चोरी कर रहे थे,तभी पुलिस ने गश्ती के दौरान पकड़ लिया।तीन आरोपितों में से एक आरोपित को पकड़ लिया गया है जिसमें से दो फरार हो गए। आरोपित ने नैनपुर निवास बताया है।