मकड़ाई समाचार हरदा।
नेहरू युवा केंद्र हरदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ” देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण” आधारित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा में किया गया । जिसकी विषयवस्तु “सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका प्रयास” रही जिसपर वक्ताओं ने अपने विचार रखें ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश वर्मा सांसद प्रतिनिधि, बसंत सिंह राजपूत प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय हरदा, काशीनाथ पालीवाल हरदा आदर्श महाविद्यालय प्राध्यापक भी उपस्थित रहे। इस दौरान निर्णायक मंडल में श्री डी. के. प्राध्यापक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, श्री कपिल दुबे साहित्यकार एवं प्रधानाध्यापक एवं संजय तेंगुरिया रंगकर्मी एवं समाज सेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राहुल नागराज द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योतिर्मय शुक्ला एवं द्वितीय पंकज पटवारे एवं तृतीय स्थान पर मयंक काले रहे। कार्यक्रम में संविधान दिवस के उपलक्ष में अतिथियों को भारत के संविधान की उद्देशिका भेंट की गई।
कार्यक्रम के अंत में आभार जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी द्वारा प्रकट किया गया एवं समस्त निर्णायकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिए गए। इस दौरान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुरुषोत्तम झिंझोरे , हेमलता मंडराई,मयंक शर्मा, पवन गुर्जर,चिराग शर्मा आदि उपस्थित थे।