पेट्रोल डालकर शव को झाड़ियों में ही जला दिया
गुजरात : सरथाना में 20 दिन पहले मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस अनजान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच द्वारा जानकारी मिली कि आरोपी ने किसी भारी हथियार से पहले उसके सिर में हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई और पहचान न हो इसीलिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया। जिसके बाद अलग-अलग टीम बनाकर सीसीटीवी टेक्निकल और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी 30 वर्षीय पवन सुरेश सोलंकी को गिरफ्तार किया।
बता दें कि मृतक सुमित सुरेश परमार के पास से एक मोबाइल मिला। उसकी जांच करने पर पता चला कि फोन का पत्राचार आस्था के पास से चोरी किया हुआ था। उसके बाद क्राइम ब्रांच ने उस दिशा में जांच की और फोन धारक से पूछताछ किया। उसके बाद कापोदरा, सीमाडा नाका, लसकाना चार रस्ता से घटनास्थल तक 8 किलोमीटर के अंतर्गत सभी सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। जिसके बाद पता चला कि सरथाना के सीमाडानाका इलाके में रात को मृतक पुल के नीचे सोया हुआ था। इसके बाद पुलिस ने एक और टीम बनाई और उस पुल के नीचे नजर रखना शुरू की। इसके बाद वहां पर रात में सोने वाले मजदूरों से भी पूछताछ की तो सुमित सुरेश परमार की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने यह पता लगाना शुरू किया कि सुमित का किसके साथ उठना बैठना था, वह कहा जाता था। दोस्तों से पूछताछ करने पर आरोपी पवन सुरेश सोलंकी का पता चला। लेकिन पुलिस को इस तरह से पक्का पता चल चुका था कीहत्या करने वाला पवन ही है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सुमित और वह दोनों दोस्त थे। लेकिन करीब 1 महीने पहले सुमित ने सुरेश के घर जाकर उसी गैरमौजूदगी में पत्नी से छेड़छाड़ की थी। उस समय उसकी पत्नी ने दो तमाचे मारे थे और घर आने से मना कर दिया था। लेकिन इस बात का पता आरोपी पवन सोलंकी को हो गया, जिसके बाद उसने भी उसे जान से मारने की धमकी दी और दो-तीन तमाचे मारे थे। घटना से कुछ दिन पहले सुमित और पवन बाइक पर बैठकर नाश्ता करने के लिए जा रहे थे। तब सुमित ने पवन सिंह का कि वह उसकी पत्नी से रिश्ता बनाना चाहता है, जिससे पवन गुस्सा हो गया और आवेश में आकर पहले सुमित का गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद पत्थर से उसके सिर पर तीन बार मारा, जिससे उसकी मौत हो गई और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। उसकी पहचान कहीं न हो इसलिए 2 दिन बाद दोबारा सुबह 4 बजे सीमाडानाका के पास स्थित पेट्रोल पंप से ₹100 रुपए का पेट्रोल एक बोतल में उसने भरवाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर शव को झाड़ियों में ही जला दिया।