ब्रेकिंग
हंडिया थाने की कमान संभाली आर पी कवरेती ने: बोले जनता की उम्मीदों पर कानून के दायरे में रहकर खरा उतर... हरदा: रेत के अवैध परिवहन में शामिल 2 ट्रेक्टर जप्त Ration Card Gramin List 2025: सिर्फ इनको मिलेगा फ्री राशन, देखें नई लिस्ट में अपना नाम 144 वर्ष बाद प्रयागराज में ही मनाया जाता है पूर्ण महाकुंभ : ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री  Maiya Samman Yojana 2.0: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेंगे ₹2500, जानें आवेदन प्रक्रिया Ladki Bahin Yojana 2025: लाडकी बहिन योजना में फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन प्रक्रिया LIC Bima Sakhi Yojana Registration Online: हर महीने 7000 रुपये पाएं, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस देश के अनेक राज्यों में बारिश बर्फबारी घने कोहरे का अलर्ट भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा करने पर पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या, पत्रकारों में आक्रोश, ... हृदय रोग परीक्षण शिविर संपन्न: 37 बच्चों की जॉच की 19 बच्चों में हृदय रोग संबंधी समस्याएं पाई गई।

दो आदमी के साथ मिलकर महिला कर रही थी गलत धंधा, अलमारी में रखा पालीथीन देख हैरान रह गई पुलिस

करीब 240 ग्राम हेरोइन के अलावा एक बाइक, चार मोबाइल व साढ़े छह हजार रुपये नकद जब्त किया

बिहार : जिले की पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गलत धंधा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। टाउन थाना के गौसगंज-गांगी के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर हेरोइन तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला समेत तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। करीब 240 ग्राम हेरोइन के अलावा एक बाइक, चार मोबाइल व साढ़े छह हजार रुपये नकद जब्त किया गया है। इसे लेकर दारोगा राकेश कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

- Install Android App -

आरा मुफस्सिल थाना के धमार गांव निवासी विकास कुमार माली, टाउन थाना के गौसगंज निवासी उषा कुमारी व चांदी के नरबीरपुर टोला निवासी धीरज पासवान को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व पुलिस ने नंद किशोर पासवान समेत दो को जेल भेजा था। पुलिस के अनुसार टाउन थाना के पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि गौसगंज-गांगी के समीप हेरोइन की खरीद बिक्री हो रही है। इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान करीब 140 ग्राम हेरोइन पुड़िया पालिथिन में बरामद किया गया। इसके बाद महिला की निशानदेही पर टीम ने घर पर भी छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान पूर घर को खंगाला। रेड के दौरान घर के गोदरेज के आलमीरा से एक काले रंग का पालिथिन मिला। पुलिस ने जब पालीथीन को चेक किया तो उसमें से 110 ग्राम हेरोइन व साढ़े छह हजार रुपये नकद बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी जांच की जा रही है। हेरोइन की सप्लाई कहां से हुई है और इस नेटवर्क में कौन कौन शामिल है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

वहीं बिहारशरीफ के करायपसुराय थाना इलाके से दिल्ली में हुए एक हत्याकांड के नामजद अरोपित रेशमी देवी उर्फ रानी को दिल्ली पुलिस ने रविवार की शाम करायपसुराय थाना पुलिस के सहयोग से विनसा सलेमपुर गांव में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।