मकड़ाई समाचार हंडिया। ग्राम पंचायत कार्यालय के सभागार में गुरुवार को ग्रापं द्वारा आगामी सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले के लिए वाहन पार्किंग ठेका की निलामी का आयोजन किया गया। वाहन पार्किंग का ठेका 73500 रुपए में नीलाम हुआ।
जिसे अधिकतम बोली कर्ता शाहिब खां पिता शहादत खां ने लिया। पंचायत सचिव कैलाश योगी ने बताया कि नीलामी के लिए आठ बोली कर्ता मौजूद थे, उक्त ठेके में वाहनों का निर्धारित मूल्य साइकिल के लिए 10 रुपए,मोटर साइकिल के लिए 30 रुपए,ट्रैक्टर ट्राली के लिए 200,जीप कार और तीन पहिया आटो वाहन के लिए 100,बस मोटर के लिए 500 रुपए, इसी तरह डंफर व हार्वेस्टर के लिए 200 रुपए निर्धारित मूल्य निश्चित किया गया है, नीलामी के दौरान सचिव कैलाश योगी, सरपंच लखनलाल भिलाला,उपसरपंच शरण तिवारी, मकशूद बैग,हेमू खत्री, आयुष कनोजिया, मकरंद रोजनेदार, इमरान खान,रितिक श्रीवास,शाहिब खां,मनोज तंवर,पवन बरेठा सहित कई लोग मौजूद थे।