पवन प्रजापत
धार मनावर मकर सक्रांति के महान पर्व पर गोकुलधाम गौशाला समिति द्वारा शहर के झंडा पाया, जुनी मनावर, बाबा चौक होते हुए दुर्गा मंदिर, बोहरा बाखल, मालवी चौपाटी ,खाद गली , सब्जी मंडी , गांधी चौराहा,पटेल कॉलोनी एवम धार रोड की मुख्य सड़कों की दुकानों पर गऊ माता के लिए दान मांगा गया।
गोकुलधाम गौशाला समिति के जगदीश पाटीदार अध्यापक ने बताया कि मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य उत्तरायण की ओर बढता है।मकर सक्रांति के दिन दान करने का महत्व अन्य दिनों की तुलना में बढ़ जाता है। जितना सहजता से दान कर सकते हैं उतना दान अवश्य करना चाहिए ।भगवान आशुतोष ने इस दिन भगवान विष्णु जी को आत्म ज्ञान का दान दिया था। देवताओं के दिनों की गणना इसी दिन से प्रारंभ होती है ।
महाभारत की कथा अनुसार भीष्मपितामह ने अपनी देह त्यागने के लिए मकर सक्रांति का दिन ही चुना था ।आज ही के दिन गंगा भगीरथ के पीछे-पीछे चलकर कपिल मुनि के आश्रम से होकर सागर में जा मिली थी। हिंदू धर्म ने माह को दो भागों में बांटा था – कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष। वर्ष को भी दो भागो मे बाॅटा गया था-पहला उत्तरायण और दूसरा दक्षिणायन। इसी दिन की महानता को देखकर गोकुलधाम गौशाला के सदस्यों द्वारा गेहूं, आटा,दाल सब्जी ,खल,काकडे, फल गायो के भरण-पोषण ,एवं गायों के इलाज के लिए रूपये मांगे गये। लोगो द्वारा दान भी दिया गया। समीति के सुनिल पाटीदार,लक्षमण मुकाती, जितेन्द्र सोनी,लोकेश पाटीदार, विकास शर्मा, नवनीत पाटीदार,निलेश जैन, गणेश छबाया,मनीष जैन, प्रवीण पाटीदार, रमेश काग,संदीप धनगर,आदि उपस्थित थे।