मकड़ाई समाचार बड़वानी। मप्र का बड़वानी जिला आदिवासी जनजातीय बहुलता का क्षेत्र हैं इसके साथ ही प्राचीन संस्कृति के इतिहासिक स्त्रोत की झलक भी यहां पर मिलती है। विशेष भील जनजातीय की बहुलता है।वही रामायण और महाभारत कालीन युग की छाप और उससे जुुड़ी हुई चीजें पर कई बार अपना परिचय कराती है।अभी हाल ही में जिले के मंडवाड़ा करीबी ग्राम सुुराणा में नदी काले पत्थर की एक बहुत प्राचीन मूर्ति लोगो को मिली। मूर्ति निकलने की सूचना मिलते ही यहां पर बहुुत सारे लोग एकत्रित हो गए।ग्राम सुराणा के हाईस्कूल के पीछे कुुंडी नदी में जेसीबी से खुुदाई की जा रही थी तब ही यह मूर्ति निकली। प्रथम दृष्टया मूर्ति बहुत प्राचीन लग रही है तो युवाओ ने उसका फोटो वीडियो बनाने लगे।लोगो ने बताया कि यह भगवान कुबेर की मूर्ति है , जो पहले मंदिरो के मुख्य द्वार पर लगाई जाती थी।पुुरातात्विक विभाग मूर्ति के कार्यकाल का पता लगाने की कोेशिश कर रहा है।
ब्रेकिंग