ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

नशे की हालत में युवक हंडिया-नेमावर के पुल से कूदा

हरदा। जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी की दूरी पर बने हँड़िया नेमावर नर्मदा ब्रिज पर एक युवक सुबह के समय ब्रिज के मध्य खड़े होकर नीचे कूद गया बताया जाता है कि पुल से नदी तक कि जो ऊँचाई है 200 फिट के आसपास है वही मिली जानकारी अनुसार युवक नेमावर का बताया जा रहा है जिसका नाम सोनू केवट है वही युवक नशे की हालत में मदहोश था सुरूर इतना हावी था कि पुल से नीचे गिरना मानो जिद्द सा सवार हो गया हो और सुबह के समय उसने पुल से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगो ने उसे चिल्लाकर रोकने की कोशिस भी की पर युवक नही माना और नदी में कूद गया। कूदने के बाद नदी के बहाव के सहारे किनारे तक आया वहां मौजूद लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को बुलाकर सुपर्द किया बताता जा रहा है कि थाने ले जाने के बाद स्थानीय युवक को थाने में समजाइश के बाद छोड़ दिया गया हालांकि हल्की चोट जरूर लगी है पर स्वास्थ्य है। कूदने की पीछे की वजह का खुलासा नही हो सका पर प्रथम दष्टयता में नशे की हालत में कूदना माना जा रहा है।