ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

नाग दीपावली पर लाछोरा मंदिर में खाटू श्याम भजनो की दी प्रस्तुति

सुनील पटल्या बेड़िया। लाछोरा तालाब स्थित भीलट देव मन्दिर में नाग दीपावली पर बाबा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा भजन गायक श्याम खंडिया भजनों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम देर रात तक चला। बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। कार्यक्रम में फूलों व इत्र की वर्षा आकर्षण का केंद्र रही। वही राम सीताजी उत्सव मनाया गया। प्रति वर्ष अनुशार इस वर्ष भी मप्र नर्मदा फाउंडेशन द्वारा सेकड़ो भक्तो के साथ आरती पूजन प्रसादी वितरण कर स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर धर्माचार्य संजय पाठक, पंडित राजेंद्र बर्वे, ओमप्रकाश पाठक, अशोक पाठक, मंदिर पुजारी शोभाराम बारेला, भरत उपाध्याय सहित आदि उपस्थित थे। लाछोरा समिति के अध्यक्ष ताराचंद पटल्या, लोकेंद्र बिरला, दीपक बिर्ला आदि ने सभी भक्तों का आभार माना।

- Install Android App -