सुनील पटल्या बेड़िया। लाछोरा तालाब स्थित भीलट देव मन्दिर में नाग दीपावली पर बाबा खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा भजन गायक श्याम खंडिया भजनों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम देर रात तक चला। बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। कार्यक्रम में फूलों व इत्र की वर्षा आकर्षण का केंद्र रही। वही राम सीताजी उत्सव मनाया गया। प्रति वर्ष अनुशार इस वर्ष भी मप्र नर्मदा फाउंडेशन द्वारा सेकड़ो भक्तो के साथ आरती पूजन प्रसादी वितरण कर स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर धर्माचार्य संजय पाठक, पंडित राजेंद्र बर्वे, ओमप्रकाश पाठक, अशोक पाठक, मंदिर पुजारी शोभाराम बारेला, भरत उपाध्याय सहित आदि उपस्थित थे। लाछोरा समिति के अध्यक्ष ताराचंद पटल्या, लोकेंद्र बिरला, दीपक बिर्ला आदि ने सभी भक्तों का आभार माना।
ब्रेकिंग