हरदा / प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिये समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिये ‘‘अडॉप्ट एन आँगनवाड़ी’’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि अध्यक्ष नार्मदीय ब्राह्मण समाज खिरकिया श्री रजनीकांत भारद्वाज ने जिले के विकासखंड खिरकिया अंतर्गत ग्राम कड़ोला राघौ की आंगनवाड़ी केन्द्र को अपनी माताजी स्वर्गीय श्रीमती प्रभाबाई भारद्वाज एवं पिताजी स्वर्गीय श्री शिवनारायण भारद्वाज की स्मृति में गोद लिया है। श्री भारद्वाज ने आज जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री त्रिपाठी को आगंनबाड़ी केन्द्र के बच्चों हेतु 10 कुर्सीयॉं भेंट की। इसके पूर्व भी रजनीकान्त भारद्वाज द्वारा आगंनबाड़ी केन्द्र कड़ोला राघौं में सोलर पेनल भी लगवाया गया तथा श्री भारद्वाज ने कहा कि वे समय समय पर आगंनबाड़ी केन्द्र के बच्चों के उपयोग हेतु सामग्री देते रहेगें।
ब्रेकिंग