सुनील पटल्या बेड़िया। जन शिक्षा केंद्र भुलगाव के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय निमखेडी के शिक्षक श्री नत्थूसिंह दसौंधी के सेवानिवृत्त होने पर जन शिक्षा केंद्र भूलगाव के स्टॉप द्वारा सोमवार को जन शिक्षक संतोषकुमार सेन और राजेन्द्र पडंया के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि संकुल प्रभारी शैलेंद्रसिंह कानुडे और शिवेसिह मंडलोई थे। विदाई समारोह में गुलाबसिह वास्कले, प्रदीप दुबे, छाया मंडलोई, संगीता बिर्ला सहित उपस्थित शिक्षकों द्बारा श्री दसौंधीजी का सम्मान करते हुऐ उनके 39 वर्षोंके कार्यकाल की विभिन्न उपलब्धियो पर प्रकाश डाला गया वही उनके शाल श्रीफल देकर सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक राजेन्द्र पंडया ने किया और आभार संतोष कुमार सेन ने माना।
ब्रेकिंग