नेमावर हत्याकांड के बाद आंदोलनकारियों की बढ़ती भीड़ से नागरिकों में भय व्याप्त, प्रतिष्ठान बंद रखकर पुलिस से की सुरक्षा की मांग
मकड़ाई समाचार देवास। जिले के नेमावर मैं व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नागरिकों व्यापारी प्रबुद्ध जन वर्ग वह नगर वासियों ने पुलिस थाना नेमावर पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी प्रशांत भदोरिया को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते जो गाइडलाइन बनाई गई है। उसका बाहर से जो लोग आ रहे हैं। यहां हत्याकांड का विरोध करने प्रदर्शन करने धरना प्रदर्शन में भाग लेने वे लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे। इससे उनको ऐसा लग रहा है कि हमारे यहां कोरोना महामारी नहीं फैल जाए। नगर वासियों के द्वारा इसके लिए उन्हें हमारी तरफ से आश्वस्त किया गया है कि पुलिस व प्रशासन द्वारा आईपीसी के तहत एवं एक्ट के तहत जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी। नगर वासियों द्वारा यह आशंका व्यक्त की गई है कि बाहर से बहुत से लोग आ रहे हैं।
भीड़ में कौन-कौन लोग आ रहे हैं। ऐसा संदेह आशंका बताई गई कि कुछ लोग इस भीड़ का फायदा उठा कर चोरी चौपाटी करें। हमारे साथ मारपीट लूटपाट करें उसके लिए। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि पुलिस पेट्रोलियम लगाई गई है और जो भी हम कार्रवाई कर सकते हैं। वह कार्रवाई करेंगे नगर वासियों का यह भी कहना है । जघन्य हत्याकांड के दोषियों का केस फास्ट कोर्ट में चला कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए।
नेमावर से सुनील जैन की रिपोर्ट