ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉक्टर दोगने ने मगरधा-रतनपुर माचक नदी पुल सहित अधूरी सड़क , समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी स... हरदा: शिक्षा विभाग की लापरवाही सरकारी स्कूल की छत गिरी, बड़ा हादसा टला देखे वीडियो! हरदा: जनसुनवाई पहुंचा प्रेम विवाह करने वाला प्रेमी जोड़ा, सुरक्षा की गुहार लगाई। युवती बोली जीजा दे ... हिमाचल में बादल फटा, 3 की मौत: दिल्ली में भारी बारिश, लबालब पानी से भरीं सड़कें देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत भारत बना एशिया का प्राइवेट जेट हब: हर महीने 2,400 से अधिक उड़ानें 22 अप्रैल से 17 जून तक ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत नहीं हुई - विदेश मंत्री एस जयशंकर अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.77 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन किये 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के नए नियम पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल युद्ध के मैदान में होनी चाहिए - अभिषेक बनर्जी

नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया

मकड़ाई समाचार मुंबईं|बालीवुड की अभिनेत्रियों का एक मामले ने हलचल मचा दी हेै। अपना नाम गलत तरीकेे सेे किसी मामले में घसीटे जाने पर मान हानि का दावा किया है।200 करोड़ रुपए की फिरौती के मामले में नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके नाम को गलत तरीके से इस केस में घसीटा गया।
सुकेश चंद्रशेखर से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज नया मोड़ आया है। बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस के कारण एक दूसरे के खिलाफ हो गई हैं। नोरा फतेही ने मानहानि याचिका दायर करते हुए कहा कि उनका सुकेश चंद्रशेखर से सीधे कोई संपर्क नहीं था और वह उसे उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए ही जानती थीं। जैकलीन फर्नांडिस ने अपने हितों को आगे बढ़ाने के लिए आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश की हैं।

- Install Android App -

नोरा फतेही ने कहा कि जैकलीन फर्नांडिस के आरोप के बाद उन्हें कई ब्रांड डील और कई शो गंवाने पड़े। वहीं मीडिया ट्रायल के कारण उसकी प्रतिष्ठा बर्बाद हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी खंडन किया है कि सुकेश चंद्रशेखर से उन्हें गिफ्ट मिले हैं।
जैकलीन फर्नांडीज के इशारे पर मीडिया ने किया पीछा
नोरा फतेही ने अपनी मानहानि याचिका में जैकलीन फर्नांडीज के अलावा कई मीडिया संस्थानों का भी नाम लिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मीडिया संस्थानों ने उसका सामूहिक पीछा एक मॉब लिंचिंग के समान किया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सब जैकलीन फर्नांडीज के इशारे पर हुआ है|