मकड़ाई समाचार शहडोल|शहर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर 14 टेक्निकल स्कूल के पीछे रहने वाले रियाज अहमद ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले राजेश निगम एवं उसके भाई मनोज निगम द्वारा उसके प्लाट की ओर रुख करके अपने घर में सीसी टीवी कैमरा लगाकर उसकी निजता का हनन किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पूर्व में मेरे प्लाट पर एक अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा जमाने का प्रयास किया गया था।
झूठा प्रकरण भी लगाया गया
इतना ही नही मेरी जमीन हड़पने के लिए एसडीएम कोर्ट सोहागपुर में एक झूठा प्रकरण भी लगाया गया था। जिसे न्यायालय द्वारा जांच उपरांत खारिज कर दिया गया। पूर्व में मुझे काफी परेशान किया गया अब मेरे पड़ोसियों निगम द्वारा मेरे घर की ओर सीसी टीवी कैमरा का रुख करके मेरी निजता का हनन किया जा रहा है। वह लोग कई बार अन्य माध्यम से मेरी जमीन खरीदने की बात भी कह चुके है,लेकिन मैंने जमीन बेचने से मना कर दिया । इसीलिए मुझे अब कैमरा लगाकर परेशान किया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । साथ ही चेतावनी देते कहा है कि यदि मेरी समस्या का समाधान नही किया गया तो परिवार समेत किसी आत्मघाती कदम को उठाने विवश हो जाऊंगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेरे पड़ोसी मनोज निगम व राजेश निगम तथा सम्बंधित थाना पुलिस की होगी।