ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

पति पर 100 रुपए जुर्माना हुआ, तो एसडीएम को मारने दौड़ी महिला

मकड़ाई समाचार अशोकनगर। मास्क न पहनने पर पति का जुर्माना किए जाने से नाराज एक महिला ने एसडीएम के साथ अभद्रता कर दी। घटनाक्रम गुरुवार रात करीब आठ बजे चंदेरी का है। इस महिला ने भीड़ के बीच न सिर्फ एसडीएम को चप्पल से मारने का प्रयास किया, बल्कि मारने के लिए उनके पीछे भी दौड़ी। एसडीएम को इससे बचने के लिए भागकर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ा। हालांकि पुलिस ने महिला और उसके पति पर मामला दर्ज कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार चंदेरी में ढ़ोलिया दरवाजा पर रात करीब आठ बजे राजस्व विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही थी। यहां उन लोगों पर जुर्माना हो रहा था, जो कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे थे। मौके पर चंदेरी एसडीएम देवेंद्रप्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद थे। बताया जाता है कि इसी बीच यहां से पवन पुत्र पुरुषोत्तम सोनी गुजरे। इन्होंने मास्क नहीं पहना था। इनका भी 100 रुपए का जुर्माना किया गया।

- Install Android App -

पवन ने यह बात घर पर पहुंचकर अपनी पत्नी को बताई। पवन का घर भी यहां से पास में ही था। पवन ने अपने साथ मारपीट किए जाने की बात भी कही, जिसके बाद इनकी पत्नी हेमलता सोनी यहां आ गईं। यह अफसरों से विवाद करने लगीं। हेमलता ने मौके पर मौजूद एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ मारपीट करने का प्रयास किया। इन्होंने पहले उन्हें मारने के लिए चप्पल निकाल ली, लेकिन यहां मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें पकड़ लिया।

इसके अलावा वह एसडीएम के पीछे भी मारने भागीं, जिसके बाद एसडीएम ने भी दौड़ लगाई। वह अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए। मौके पर पुलिस भी मौजूद थे, लेकिन महिला पुलिस फोर्स नहीं था। टीआइ उपेंद्र भाटी ने बताया कि पटवारी की शिकायत पर पवन सोनी व हेलमता सोनी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।