पत्रकार की रक्षा कौन करेगा शासन या प्रशासन, महू क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार कवरेज करने के दौरान हुआ हमला
संदीप मौर्य मकड़ाई समाचार महू। किशनगज थाना क्षेत्र की घटना महू के पत्रकार पर हुवा जानलेवा हमला बताया जा रहा है कि गिरनार सिटी कलोनी में कर रहे थे। रहवासियों द्वारा किया जा रहा था, हंगामा उसी वक्त कॉलोनाइजर के गुंडों द्वारा वही बहुत से पत्रकार पहुचे ही थे कि उन लोगो पत्रकारो पे हमला कर दिया। ओर की गई गाली-गलौच साथ ही 100 डायल की पुलिस भी रही मौजूद। वही पुलिस ने पकड़ ने की कोसिस वही गाड़ी पे बेट कर भाग निकले। सूत्रों के हवाले खबर है कि वो कलोनी के गुंडे बातये जा रहे हैं।