पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत शनिवार -रविवार की दरमियानी रात सिमरिया स्टेट भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में दो अज्ञात नकाबपोश द्वारा गार्ड को बंदी बनाकर कट्टे की नोक पर एटीएम को डायनामाइट से उड़ा कर उसमें रखें लगभग 7 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। एटीएम में तैनात गार्ड सुखविंद्र चौधरी द्वारा बताया कि रात को जब एटीएम की शटर बंद कर वह अंदर था उसी समय काले रंग की पल्सर बाइक से आए नकाबपोश दो बदमाशों द्वारा शटर खोलने की कोशिश की गई। गार्ड ने बताया कि अंदर से ताला ना होने के कारण उसने शटर को गमछे की सहायता से बांधा था।
जैसे ही उसे आभास हुआ कि बाहर से कोई शटर खोलने की कोशिश कर रहा है उसने तुरंत 100 नंबर मोबाइल से लगाने की कोशिश की। लेकिन उसी समय शटर खुल गया और दोनों नकाबपोश अंदर आ गए। उनमें से एक ने गार्ड को कट्टा लगाकर बंदी बना लिया तथा दूसरे व्यक्ति द्वारा डायनामाइट से ब्लास्ट कर एटीएम को क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे रुपए निकाल कर फरार हो गया।