ब्रेकिंग
बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग

पहाड़ी धसकने से भारी-भरकम चट्टान सड़क पर गिरी, बाल-बाल बचे मार्ग से गुजरने वाले वाहन

मकड़ाई समाचार सागर। बीती रात हुई तेज बारिश के बाद शनिवार बहरोल मार्ग पर पहाड़ी धंसने से भारी भरकम चट्टानें मार्ग पर आ गिरीं। जिससे सड़क से आवागमन अवरुद्ध हो गया। गनीमत थी कि जिस समय चट्टानें ढह रही थीं, तब वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहे थे, अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, फोरलेन हाइवे के नजदीक बहरोल मार्ग पर कुछ महीने पहले ही पहाड़ी को काटकर सड़क का उन्नयन किया गया है। पहले यहां तीखा ढलान था, जिससे वाहनों का आवागमन दुश्वार होता था। इस मार्ग के उन्नयन के दौरान पहाड़ी को कई फीट गहराई तक काटकर ढलान को कम किया गया है, जिससे अब रास्ता सुगम हो गया था। लेकिन, पहाड़ी की कटाई के दौरान ऊपरी हिस्से की चट्टानों को हटाने और कांक्रीट-स्टील नेट लगाने की अनदेखी की गई। यही खामी शनिवार को चट्टानों के ढहने की वजह बनी।

घंटों बंद रहा रास्ता

- Install Android App -

शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी है। इससे पहाड़ी की मिट्टी बहती रही और चट्टानों की पकड़ ढीली होने के कारण वे सड़क पर आ गिरीं। अलसुबह सड़क से वाहनों के न गुजरने के कारण वाहन चालक चट्टानों की चपेट में आने से बच गए। हांलाकि भारी भरकम चट्टानों के गिरने से सड़क पर आवागमन बंद हो गया। वाहन आगे नहीं बढ़ सके और उन्हें वापस लौटकर वैकल्पिक मार्गों से जाना पड़ा। सड़क के दोपहर तक बंद रहने से दर्जनों गांव के अलावा बहरोल-धामोनी से इलाज, बाजार आने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में नगर निगम का कचरा निष्पादन प्लांट स्थित है जहां नगर से एकत्रित कचरा पहुंचाया जाता है। रविवार को कचरा लेकर प्लांट जाने वाले वाहनों को भी कई घंटे तक इंतजार करना पड़ा।

जेसीबी बुलाकर हटाई गई चट्टानें

चट्टानों की वजह से अवरुद्ध हुए रास्ते को कई घंटे बाद तब खोला जा सका जब जेसीबी मशीनों को बुलाकर चट्टानों और मलबे को वहां से हटाया गया। इस काम के पूरा होने तक बड़ी संख्या में वाहन चालकों को खड़ा रहना पड़ा अथवा वापस लौटना पड़ा। रविवार को सड़क से मलबा हटाकर आवागमन तो शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी भी पहाड़ी से मिट्टी के कटाव की स्थिति में चट्टानों के सड़क पर गिरने का अंदेशा बना हुआ है।