ब्रेकिंग
आपरेशन सिन्दूर मे उपयोग अस्त्र के बारे में राहुल गांधी के सवाल पर भड़के भाजपा नेता हंडिया : पीएम श्री गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आज हुआ समापन भारत में फिर लौटा कोरोना: सावधान भारत में मिल रहे कोरोना के मरीज!  मंगलवार तक 257 मरीज मिले 2की हुई... कोटा: शादी के स्टेज पर लगी भीषण आग, दुल्हा- दुल्हन ने भागकर बचाई जान रतलाम में भारी बारिश: सड़को भराया पानी , आंधी से उखड़े पेड़, बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत आखिर क्यों झुंझलाए हरदा एसपी महोदय? एसपी और व्यापारी संघ अध्यक्ष के ऑडियो से उठे सवाल ! चोरी की नीयत... मध्यप्रदेश गुजरात सीमा से लगे हरीनगर एवं काकनवानी में अति ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल बेचने वालों पर दल ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हरदा: खनिज के अवैध परिवहन में शामिल 4 डम्पर जप्त किये, डंफर मालिक निकले ठेकेदार मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया, प्रेस नोट में बताया चोरी के उद्देश्य से घुसे...

“पानी बचाओ पृथ्वी बचाओ” आखिर हम कब समझेंगे जल ही जीवन है – प्रो. अर्पित गुर्जर

भोपाल / हरदा : हमने शुरू से ही सुना है पड़ा है कि जल ही जीवन है अमृत है और जल से ही कल है हमें पानी का महत्व समझाना पड़ेगा पानी हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है आने वाले समय में पानी की किल्लत सबसे बड़ी परेशानी रहेगी हमारे देश एवं दुनिया के लिए रहेगी अभी भी समय के साथ लोग पानी का व्यर्थ हुआ है और हो रहा है “आखिर कब समझेंगे हम सब लोग की जल ही जीवन है ” उक्त बातें अखिल भारतीय वीर युवा गुर्जर महासभा के सदस्य प्रो. अर्पित गुर्जर जी ने कहीं गुर्जर जी एक समाज सेवा के रूप में भी काम करते हैं उन्होंने पूर्व में जेडीयू पार्टी के तत्वदान में भोपाल जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव के जिम्मेदारी में भी काम किया है लोगों को अनेक प्रकार के माध्यम से पानी का महत्व बताया है बहुत सारे लेख ही लिखें समाज में लोग पानी को बचाने के लिए उत्सुक रहे ” पानी बचाओ तभी हमारा देश हमारे पृथ्वी बचेगी ” हम सब अपने आसपास ही देखते रहते हैं कि लोग अपने का कितना अपव्यय करते हैं बर्बाद करते हैं पानी का जितना उपयोग हो सके हमें उतना ही उपयोग करना चाहिए पानी की बर्बादी में एक बहुत महंगी पड़ेगी ” जब कुआं सुख जाएगा तब हमें पानी का महत्व पता चलेगा” और यह बात सच है कि जब हुए तालाब नहर में पानी ही नहीं बचेगा तब पानी का असली बहुमूल्य पता चल जाएगा कितनी है किसी को पानी मिलता ही नहीं कहीं पानी के लिए कई लोगों को कितना दूर जाना पड़ता है हमारे देश में आज भी कहीं ऐसे गांव है जिन्हें अपने की किल्लत से दिक्कत हो रही है अगर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए हमें आपसी समझदारी से पानी संरक्षण के लिए कुछ करना पड़ेगा और साथ ही पानी कैसे बचाया उसे पर विचार विमर्श पर पानी को जितना बचाएंगे करेंगे उतना हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए अच्छा रहेगा ” पानी बचाने का करो जतन क्योंकि पानी है बहुमूल्य रत्न ” जिस तरह से हमारे आभूषण रत्न पैसे कीमती है वैसे ही हमारे लिए बहुमूल्य रत्न है पानी जितना हो सके उतना ही पानी का उपयोग करें पानी की बर्बादी ना करें पानी की इतनी किल्लत हो जाती है कि जहां पानी चाहिए रहता है नहीं मिलता नहीं हमारे किसान भाई पानी के लिए परेशान होते हैं जब पानी ही नहीं बचेगा तो किसान अपनी फसल कैसे बचाएं फसल कैसे होगी यहां तक कि हमें पानी के साथ-साथ खाने के लिए भी मोहताज होना पड़ेगा आज भी कहीं-कहीं किसान भाइयों को समय पर पानी नहीं मिल पाता है जिन्हें बहुत नुकसान होता है हर फसल के लिए सबसे पहले पानी की ही जरूरत पड़ती है हमारे देश में आधे से ज्यादा जमीन सूखी पड़ी है इसमें कोई फसल नहीं होती क्योंकि वहां पानी की कमी है पानी की समस्या है जिस वजह से फसल नहीं होती इसलिए आने वाले कल के लिए सर्वप्रथम पानी का संरक्षण कर पानी को बचाए यह नारा सही रहेगा “जन-जन ने ठाना है पानी को बचाना है ” हम सब छोटे बड़े वर्ग के लोगों को पानी के बचाव के लिए आगे आना होगा और आगे रहकर पानी को बचाना पड़ेगा पानी के बचाव कार्य के लिए लोगों को जागरूक करना पड़ेगा हम देखते आ रहे हैं कि लोग पानी की बर्बादी दिल खोलकर करते हैं पहले का समय कुछ और था पर अब पानी को बचाना ही पड़ेगा आने वाला हमारा कल तभी सुनहरा कहलायेगा जब पानी बचा पाएंगे और सबसे पहले हमें हमारे घर पड़ोसी समिति से ही पानी बचाने का दौर शुरू करना पड़ेगा जितना उपयोग करना है पानी का उतना उपयोग कर पानी को बचाए क्योंकि पानी की जरूरत हम सबको लगती है चाहे वह जीव जंतु हो प्राणी हो दुनिया भर में हर किसी को पानी की जरूरत है पानी न होने का कारण पूरी दुनिया भर में दिक्कत करेगा इसलिए हम सबको मिलकर पानी बचाने में अपना जतन लगाना पड़ेगा।
” आज जल बचाइए कल के लिए भारत कौशल बनाए ” यह बात कहीं ना कहीं सत्य है कि अगर हमने आज जल बचा लिया तो कल के लिए हमारा भारत कुशल बन जाएगा थोड़ा-थोड़ा पानी बचाना हमें शुरू करना पड़ेगा ताकि पानी की किल्लत दुनिया भर में झेल ना पड़े इसलिए हम सबको मिलकर पानी बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए और हम सब मिलकर संकल्प ले की पानी को बचाने का प्रयास करेंगे और पानी सुरक्षित कर भारत को कुशल बनाएंगे।

______________

- Install Android App -

यह भी पढ़े –

अपडेट खबरों के लिए हमारे whatsapp चैनल को फ़ॉलो करें –